मध्य प्रदेश के भोपाल से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां बालाघाट जिले के बैहर शहर में मंगलवार को एक 22 साल की लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने आरोपी के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता की पहचान अमानगांव की रितु भंडारकर के रूप में हुई है, जिस पर गढ़ी नाला निवासी 25 साल के रोशन सर्वे ने हमला किया था। पुलिस ने आगे कहा कि 25 साल का आरोपी रोशन सर्वे ने दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से उसका गला रेत दिया। उस समय रितु भंडारकर मंगलवार सुबह काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। रितु एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर काम करती थी।
मामले में बैहर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी करणदीप सिंह ने कहा, “आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को सात-आठ साल से जानते थे और साथ में पढ़ते थे। मंगलवार की सुबह, सर्वे ने उसके मिलने गया और बहस करने लगा इसके बाद फिर उसने रितु पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।” पुलिस ने घटना के तुरंत बाद सर्वे को गिरफ्तार कर लिया, जिसे एक राहगीर ने अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया था।
पूछताछ के दौरान, उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने रितु भंडारकर की हत्या कर दी क्योंकि उसने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, हालांकि जनसत्ता इसे आपके साथ शेयर नहीं कर सकता है। वायरल वीडियो में, सर्वे को यह दावा करते हुए देखा जा सकता है कि महिला ने अपने भाइयों और अन्य लोगों को उसे पीटने के लिए भेजा था।
बता दें कि घटना स्थल पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, उन्होंने हत्या करने का कारण पूछा, इस पर आरोपी सर्वे ने कहा- ‘पांच साल से मेरे साथ थी। साथ में जीना-मरना सबकुछ था। अब धोखा दे रही है। अपने दोस्त-भाइयों के साथ मिलकर मारने के लिए मेरे घर लड़के भेजे। लड़के रास्ते में मुझे रोककर मारने के लिए तैयार थे।’
हत्या के बाद वह पुलिस के आने तक पीड़ित के शव को पकड़कर सड़क पर बैठा रहा। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
