उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ती विसर्जन को दौरान भड़की हिंसा मामले के मुख्य आरोपियों घर पर बुलडोजर चलेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने शुक्रवार को अवैध निर्माण को लेकर बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल हमीद के आवास को ध्वस्त करने का नोटिस जारी कर दिया है। हमीद फिलहाल चार अन्य लोगों के साथ न्यायिक हिरासत में हैं।

वही, मामले में दो अन्य आरोपी सरफराज और मोहम्मद तालिब को कथित तौर पर नेपाल भागने की कोशिश के दौरान यूपी पुलिस ने पैर में गोली मार दी थी। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि जिले में दुर्गा मूर्ती विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। इसी मामले में अब कार्रवाई की जा रही है।

यूपी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के अनुसार, बहराइच हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से दो मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए। जबकि बाकी तीन को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में हाल ही में हुई सांप्रदयिक मुठभेड़ पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ गई है.

बहराइच के महसी इलाके में बीते रविवार को दुर्गा मूर्ती विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। वहीं, कई अन्य घायल भी हो गए थे।

गौरतलब है कि इस घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रामगोपाल मिश्रा, जिसकी हिंसा में मौत हुआ एक घर की छत पर चढ़े हुए हैं और पूरी जोर लगाकर उस छत की रेलिंग में लगा हरा झंडा उखाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

पूरी ताकत लगाकर उन्होंने हरा झंडा उतारा और भगवा झंडा लहराने लगे। वीडियो में दिख रहा है कि ऐसा करने में छत की रेलिंग भी टूट जाती है। इसी घटना के बाद तनाव और ज्यादा बढ़ गया। घर से फायरिंग हुई और पथराव शुरू हो गया। पथराव में मां दुर्गा की मुर्ती को नुकसान पहुंचा, जिसने आग में घी का काम किया। पूरा इलाका दहक उठा। उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया।