यूपी के बागपत से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां एक पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति को जिंदा जलाने का आरोप है। आरोप है कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति के ऊपर पेट्रोल छिड़का और उसे जिंदा जलाकर मार दिया। घटना के बारे में जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं क्योंकि एक साल पहले की दोनों की धूमधाम से शादी हुई थी। इंस्टाग्राम पर महिला टीचर ने छात्र से की गंदी चैट, प्राइवेट बातें और वीडियो कॉल में ऐसी हरकत, पहुंच गई पुलिस

पड़ोसियों ने घटना के बारे में पीड़ित के परिजन को सूचना दी, युवक को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर वह जिंदगी की जंग हार गया, सात दिन बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को लेकर दोघट थाने पहुंचे औऱ धरना प्रदर्शन किया, चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है?

दरअसल, युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी। मृतक सन्नी बागपत के कंडेरा गांव का रहने वाला था, वह गांव में ही जनसेवा केंद्र चलाता था। पिता वेदपाल ने रोते हुए आरोप लगाया कि वह मेरा इकलौता बेटा था। उसकी एक साल पहले ही अंकिता से शादी हुई थी। कुछ महीनों बाद ही अंकिता का प्रेम प्रसंग गांव के ही डॉक्टर अय्यूब से हो गया, बेटे ने कई बार अंकिता को फोन पर बात करते हुए देखा था। उसने अंकिता को बात करने को लेकर टोका था। यही उसकी गलती थी, इसकी बाद से ही पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ते चले गए।

बेटा 22 जुलाई को बाइक से हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए जा रहा था। रास्ते में वह गढ़ी कांगरान अड्डे पर कांवड़ देखने के लिए रुका था। इसी समय उसे ससुराल पक्ष के लोगों ने घेर लिया और मारपीट की। इसके बाद उसे जबरदस्ती गांव ले गए और उस पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। वह 80% प्रतिशत तक जल गया था, उसे बिनौली सीएचसी ले गए थे। वहां से रेफर करने पर मेरठ और फिर दिल्ली अस्पताल ले गए मगर वह नहीं बच सका। छह दिन बाद उसकी मौत हो गई। मरने से पहले उसने वीडियो में अपना बयान दिया है, उसने ससुराल के लोगों पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है। बिजनौर में पति और सास ने गला दबाकर की रूबी की हत्या, कारण जानकर थू-थू कर रहे लोग, बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाए माता-पिता