भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की शवयात्रा में शामिल कई लोगों के फोन चोरी हो गए। इनमें राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश भी शामिल हैं। शवयात्रा के दौरान कुल 5 लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो जाने को लेकर पुलिस ने कहा है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और सभी मोबाइल फोन बरामद करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।
बाबुल सुप्रियो ने बताया कि उनके सेक्रेट्री का फोन भी चोरी हो गया है। उन्होंने कहा कि ‘शवयात्रा के रास्ते में एक जगह पानी जमा था। यहां काफी भीड़ थी। मुझे लगता है कि यहीं वो जगह थी जहां पॉकेटमारों ने लोगों को निशाना बनाया। हमने इस मामले में एफआईआऱ दर्ज करा दी है।’ भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने यह भी कहा कि ‘शवयात्रा के दौरान हर 10-15 मिनट के बाद कोई ना कोई यह शिकायत करता था कि उनका फोन चोरी हो गया है।
मैं पुलिस को इसके लिए दोषी नहीं मानता क्योंकि वो एक-एक पॉकेटमारों को नहीं पकड़ सकती। लेकिन उम्मीद है कि रास्ते में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे पुलिस को इन बदमाशों की तलाश में जरुर मदद करेंगे। उन्होंने एक कलाकार के तौर पर पॉकेटमारों पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘मैं उनको बधाई देता हूं कि उस वक्त उनकी कला मेरी कला से ज्यादा बेहतर थी।’
इधर इस पूर मामले पर दिल्ली पुलिस के Additional Public Relations Officer अनिल मित्तल ने बताया कि इस मामले में 5 शिकायतें दर्ज की गई हैं। जिन पांच लोगों ने ई-एफआईर दर्ज कराया है उनमें बाबुल सुप्रियो, उनके सचिव धर्मेंद्र कौशल, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के अलावा 2 अन्य लोग विनोद कुमार और रतन डोगरा शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि पॉकेटमारों को पकडने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि बीते रविवार (25 अगस्त, 2019) को अरुण जेटली की शवयात्रा निकाली गई थी। (और…CRIME NEWS)

