बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया अपडेट सामने आया है, जो आरोपियों के हिरासत से जुड़ा है। मुंबई की एक कोर्ट ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सोमवार को चार आरोपियों की पुलिस हिरासत 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी गलत-गलत जानकारी दे रहे हैं।

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को रात करीब 9:30 बजे बांद्रा के निर्मल नगर इलाके में गोली मार दी गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

मामले में हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप (21), हरीश कुमार निषाद (26) और पुणे के प्रवीण लोनकर (30) को सोमवार को उनकी प्रारंभिक रिमांड का समय समाप्त होने पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) वी आर पाटिल के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस ने आगे यह कहते हुए आगे की रिमांड का अनुरोध किया कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। अभियोजन पक्ष के अनुसार, सिंह और कश्यप के साथ-साथ वांछित आरोपी शिवकुमार गौतम ने सिद्दीकी (66) पर गोली चलाई। प्रवीण लोनकर का भाई शुभम जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कथित तौर पर जुड़ा है।

पति से झगड़े के बाद पत्नी ने लिया खौफनाक बदला, बच्चों को 23वें फ्लोर से लटकाया फिर… देखें VIRAL VIDEO और जानिए क्या थी वजह…