एनसीपी अजित पवार गुट के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी को रविवार की रात सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में किया गया। इस दौरान अजित पवार समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।
अब पुलिस को हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश है। मामले में अब तक छह आरोपियों की पहचान की गई है। इन में तीन की गिरफ्तारी हो गई है। तीन अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खाक छान रही है।
मालूम हो कि मुंबई में शनिवार की रात बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। बांद्रा ईस्ट में अपराधियों ने तीन बार विधायक रहे नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। राजनीतिक सफर की शुरुआत कांग्रेस से करने वाले सिद्दीकी साल 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हो गए थे। उनकी गिनती महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में होती है।
विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले हुई घटना ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। आज तक में छपी रिपोर्ट की मानें तो सिद्दीकी को 15 दिनों पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। यही कारण था कि उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हैं। इधर, गैंग ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली है।
Baba Siddique हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपी शूटर की तलाश के लिए महाकाल और ओंकारेश्वर मंदिर पहुंची है. पुलिस को शक है कि आरोपी मध्य प्रदेश में छिपा हो सकता है।
सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा ने कहा है कि भाईजान की जान को खतरा है। हमें बेहद सतर्क रहना पड़ता है।
बाबा सिद्दीकी मर्डर मामले में मुंबई कोर्ट ने तीसरे आरोपी प्रवीण लोणकर को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा।
आरोपी ने बताया है कि NCP नेता ही नहीं उन्हें बेटे ज़ीशान सिद्दिकी पर भी उनका टारगेट था। उन्हें ऑर्डर मिला था कि जो दिखे उसे गोली मार दो। हालांकि, घटना वाली रात उन्हें कॉल आया और वो वापस दफ्तर चले गए और शूटर्स ने बाबा को अपना निशाना बनाया।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसके भाई प्रवीण पर भी साजिश में शामिल होने का शक है और उसे पुणे से गिरफ्तार किया गया था। “शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर दावा किया था कि सिद्दीकी को दाऊद इब्राहिम से उसके पहले संबंधों और अनुज थप्पन (अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी में गिरफ्तार आरोपियों में से एक, जो कथित तौर पर आत्महत्या से मर गया था) की मौत के कारण गोली मार दी गई थी।) हालांकि उन्होंने कुछ ही मिनटों में पोस्ट डिलीट कर दी।
हमलावरों के निशाने पर बाबा सिद्दीकी और उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी दोनों थे। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों को जीशान और बाबा सिद्दीकी दोनों को मारने की सुपारी दी गई थी।
कोर्ट ने 2 आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया है।
महाराष्ट्र कैबिनेट ने 2 मिनट का मौन रखकर बाबा सिद्दीकी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा के दल ने आरोपियों को एक अदालत में पेश किया जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है। उन्होंने बताया कि अदालत ने रविवार को कश्यप का अस्थि परीक्षण कराने का आदेश दिया जिसमें यह साबित हो गया कि वह नाबालिग नहीं है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र का पता लगाने के लिए उसका अस्थि परीक्षण किया जिसमें यह साबित हो गया है कि वह नाबालिग नहीं है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा कि बाबा सिद्दीकी के साथ जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं। वह हमेशा लोगों से मिलते और बातचीत करते थे। मैं उनकी इफ्तार पार्टियों में जाता था। जो कुछ भी हुआ है वह बहुत है।” चौंकाने वाला है।”
#watch | Delhi | Baba Siddique Murder case | Filmmaker Madhur Bhandarkar says, “It is very unfortunate what happened with Baba Siddique. I have known him for many years…He always used to meet and interact with people. I used to go to his Iftar parties. Whatever has happened is… pic.twitter.com/nSWMARlpb3
— ANI (@ANI) October 14, 2024
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, ”…यह आपकी (बीजेपी) सरकार है और आपके संरक्षण में इतने बड़े नेता की खुलेआम हत्या कर दी गई। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल से इतना बड़ा ऑपरेशन चला रहा है आपने हाल ही में देखा कि दिल्ली में भी एक हत्या का मामला हुआ, तो अगर ये खुलेआम हो रहा है तो सरकार क्या कर रही है…”
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट का कहना है, ”महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है. ऐसा लगता है जैसे महाराष्ट्र में कोई सरकार ही नहीं है। अगर सत्ता में बैठे लोग सुरक्षित नहीं हैं तो हम आम लोगों के बारे में क्या कह सकते हैं…”
मुंबई क्राइम ब्रांच ने प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार किया. वह शूबू लोनकर का भाई है जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. शुबू लोनकर फिलहाल फरार है. प्रवीण लोनकर ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को पुणे में शरण दी थी।
Baba Siddiqui murder case | Mumbai Crime Branch arrests Pravin Lonkar from Pune. He is the brother of Shubuu Lonkar who posted on social media that Lawrence Bishnoi gang has taken responsibility for the murder. Shubuu Lonkar is absconding at the moment. Pravin Lonkar gave shelter…
— ANI (@ANI) October 14, 2024
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या के बाद अभिनेता सलमान खान के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता बाबा के करीबी रहे हैं। ऐसे में उन पर भी हमला होने का डर बना हुआ है।
#watch | Mumbai, Maharashtra | Security enhanced outside Galaxy apartments, the residence of actor Salman Khan pic.twitter.com/24OMi9OI1i
— ANI (@ANI) October 14, 2024
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अब उनके घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मामले में आरोपी गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
#watch | Maharashtra: Outside visuals from NCP leader Baba Siddique’s residence in Mumbai.
— ANI (@ANI) October 14, 2024
He was murdered after being shot outside his office in Nirmal Nagar on October 12. His last rites were performed with full state honours in Mumbai at Bada Qabrastan yesterday.
2 accused… pic.twitter.com/MFDGSUHyxa