यूपी के आजमगढ़ से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में मॉर्निंग वॉक पर गए व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया। इसके बाद वे फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की खबर फैसले की इलाके के लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटना की जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

घटनास्थल पर पहुंचे आला अधिकारी

दरअसल, बुधवार सुबह लगभग 6:15 पर किसी ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ क़स्बा के रहने वाले अजय प्रकाश मोदनवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वे 61 साल के थे। घटना वाले दिन रोजाना की तरह व्यापारी अपने घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

घटना की जानकारी होने पर एसएचओ सिधारी, सीओ सिटी, फील्ड यूनिट और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि परिजन के अनुसार, घटना सुबर 4 बजे के आस-पास घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस ने घटना स्थल से तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में तीन टीमें लगी हुई हैं। इसके अलावा एक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। परिजन ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।