अयोध्या से मन को दुखाने वाली एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। सुसाइड करने से चंद सेकेण्ड पहले उन्होंने फेसबुक लाइव किया था। उनका कहना था कि उन्हें पुलिस प्रताड़ित कर रही है। पुलिस उनसे दो लाख रूपये की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि मैंने कल रात से खाना नहीं खाया है। मैं दो लाख रूपये कहां से लाउंगा। पहले मेरे गुरु को गायब कर दिया गया और उसका इल्जाम मेरे ऊपर लगाकर मुझे फंसा दिया गया। ले लें ये मंदिर, मुझे नहीं चाहिए।
सुसाइड करने से पहले फेसबुक लाइव
राम शंकर दास ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर आकर कई बातों का खुलासा किया था। असल में इसी मंदिर के महंत की गुमशुदगी मामले में पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। हालांकि सुसाइड करने से पहले पुजारी ने कहा कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुजारी अपने सिर पर लगी पगड़ी को खोल रहे हैं और उसी से फांसी का फंदा बना रहे हैं। वे कह रहे हैं कि, “मैं रायगंज पुलिस चौकी इंचार्ज और सुभाष सिंह की वजह से लाइव आत्महत्या करने जा रहा हूं। आप लोग न्याय कीजिएगा”। इसके बाद वे गमछे को किसी चीज से बांधकर फांसी का फंदा बनाते हैं और फिर थोड़ी देर में वीडियो बंद हो जाता है।
मंदिर के मंहत हो गए थे गायब
सुसाइड करने से पहले लाइव वीडियो में पुजारी राम शंकर दास ने रायगंज चौकी इंचार्ज और कुछ सिपाहियों पर आरोप लगाए हैं। असल में जनवरी महीने से मंदिर के 80 साल के मंहत रामशरण दास भी गायब हैं। पुलिस अभी तक लापता महंत का पता नहीं लगा पाई है। इस मामले में पुलिस ने पुजारी राम शंकर दास के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
योगी जी पीएम बनेंगे
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो के अंत में पुजारी राम शंकर दास ने कहा कि योगी जी अयोध्या का बहुत सुंदर विकास कर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री बने। इसके बाद ही पुजारी ने अपनी जान दे दी।
इस मामले में एसएसपी मुनि राजजी ने कहा है कि जब हमने देखा तो मंदिर का दरवाजा बंद था। पुजारी दो दिन से दिखाई नहीं दे रहे थे। इसके बाद हमने उनका दरवाजा खोला। हमने देखा कि अंदर उन्होंने अपने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। पहली नजर में यह मामला सुसाइड का लग रहा है। हालांकि अभी इस मामले की जांच की जा रही है।