Auraiya Murder News: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड को अभी लोग भूलने की कोशिश ही कर रहे थे, इस बीच राज्य के औरैया से ऐसा मामला सामने आया जिससे सभी सन्न रह गए। यहां प्रगति यादव नाम की एक महिला ने शादी के 15 दिनों बाद प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति दिलीप यादव की हत्या करा दी। प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर एक सुपारी किलर रामजी नागर को हायर किया।
दो लाख रुपये में पति की सुपारी दी
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रगति ने दो लाख रुपये में पति दिलीप की सुपारी दी थी। दो में से एक लाख रुपये उसने अपने गहने बेचकर और मुंह दिखाई में मिले पैसों से इकट्ठा किए थे। ये पैसे उसने एडवांस के तौर पर हिटमैन को दिए, जिसके बाद 19 मार्च को दिलीप को गोली मार दी गई। हालांकि, गोली लगने के बाद उसकी तुरंत मौत नहीं हुई, विभिन्न अस्पतालों में इलाज के बाद 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – शादी के 15 दिन बाद कराई पति की हत्या, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हायर किया हिटमैन, गहने बेचकर दी सुपारी की रकम
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार अब तक की जांच और पूछताछ से पता चला है कि प्रगति अनुराग से शादी करना चाहती थी। घरवालों ने दबाव डालकर दिलीप से उसकी शादी करा दी थी। अनुराग ने पुलिस को बताया कि प्रगति के भाई को जब उनके संबंधों की जानकारी हुई तो उसने बहनोई संदीप के भाई दिलीप से पांच मार्च को उसकी जबरन शादी करा दी। शादी से प्रगती खुश नहीं थी।
रिपोर्ट के अनुसार शादी के बाद से ही प्रगति ने पति की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। पति के कारण वो प्रेमी से दूर हो रही थी। इस कारण वो जल्द उसे रास्ते से हटाना चाहती थी। वो ससुराल में 5 दिन ही रही। फिर कुछ रस्मों का हवाला देकर मायके लौट गई। यहां उसने अनुराग से बात करके पति के हत्या की साजिश रची। फिर पति के कत्ल कर दिए जाने के बाद ही वो ससुराल लौटी।
कन्नौज के उमर्दा में शूटरों ने हमला किया
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता का क्रेन का कारोबार कई जिलों में फैला है। उनके पास 12 हाइड्रा और 10 क्रेन हैं। दिलीप औरैया में रहकर औरैया और कन्नौज में काम देखता था। प्रगति का परिवार भी पैसेवाला बताया गया है। मैनपुरी के भोगांव निवासी 24 वर्षीय कारोबारी दिलीप कुमार पर 19 मार्च को कन्नौज के उमर्दा में शूटरों ने हमला किया।
यह भी पढ़ें – कहीं फ्रिज में मिली लाश तो कहीं प्रेशर कुकर में पकाए गए शव के टुकड़े; झकझोरती हैं ‘रिश्तों के कत्ल’ की ये घटनाएं
रिपोर्ट के अनुसार शूटरों में से एक काम से लौटने के दौरान एक होटल में रुके दिलीप को गढ्ढे में फंसी कार निकालने की बात कहकर अपने साथ ले गया। होटल से करीब 7 किलोमीटर दूर ले जाने के बाद उसके साथ मारपीट की गई और फिर सिर के पिछले हिस्से में गोली मारकर उसे खेत में फेंक दिया गया। शूटरों ने समझा कि उसकी मौत हो गई है। हालांकि, मरणासन्न स्थिति में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाक के क्रम में दो दिनों बाद उसकी मौत हो गई।
पूरे मामले में दिलीप से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिलीप को होटल से अपने साथ बाइक पर ले गए लोगों को उठाया। उनसे पूछताछ में सारी सच्चाई खुल गई। ऐसे में पुलिस ने प्रगति, अनुराग और रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया।
व्हाट्सएप कॉल पर बात होती थी
पूछताछ में ये बात सामने आई कि अनुराग और प्रगति बीते चार साल से रिलेशनशिप में थे। प्रगति, अनुराग और शूटरों के बीच व्हाट्सएप कॉल पर बात होती थी। प्रगति ने ही दिलीप की सटीक लोकेशन पूछकर प्रेमी अनुराग को बताई थी, जिसने जानकारी आगे शूटर को पास की।
पूरी घटना के दौरान अनुराग भी शूटरों पर दूर से नजर रख रहा था। ऐसा करने के दौरान वो पुलिस के लगाए गए कैमरे में कैद हो गया। वहीं, ढाबा के पास ठहरे दिलीप को नहर में गिरी कार को निकलवाने के बहाने साथ ले जाने के दौरान शूटर भी सीसीटीवी कैमरे में आ गए।
कैमरों से मिली फुटेज से गुत्थी सुलझी। फिलहाल कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं मामले दो अन्य लोगों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है। इनमें से एक अनुराग का मौसेरा भाई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।