गुजरात के एक मुस्लिम परिवार के ऊपर महाराष्ट्र के लोनावाला में एक भीड़ ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे और पत्थर से वार कर उन्हें चोटिल कर दिया। हमलावरों ने परिवार की महिलाओं को भी नहीं बख्सा। इस घटना में उनके साथ रहे एक सात साल का बच्चा भी जख्मी हो गया। घटना सोमवार (14 जनवरी) की शाम की है। मकर संक्रांति के अवसर पर परिवार के कुल 25 सदस्य लोनावाला के हिल स्टेशन घूमने आये थे। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनकी पहचान अहमद अब्दुल रज्जाक मेमन (25), सूफियान अब्दुल रज्जाक मेमन(29), राइसा अब्दुल रज्जाक मेमन (50), असीम रफीक मोतिवाला (28) और नसर मेमन इबाद मेमन के रूप में की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के एक विधायक के हस्तक्षेप के बाद लोनावाला की पुलिस हरकत में आयी और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान तानाजी शिवाजी राजावडे (20), चंद्रकांत यशवंत तकेव (31), विश्वास यशवंत तकेव (42) और राजेश बद्री जाधव (23) के रूप में की गई है। सभी चारो गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें 18 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

परिजनों ने कहा कि उनलोगों ने वहां ऊंट की सवारी के लिए बुकिंग की थी। उनमें से एक ने उनके साथ धोखाधड़ी की। जब पैसे के बारे में पूछताछ की तो वे छोटे बच्चों को गाली देने लगे। इसके बाद एक भीड़ ने उनके परिवार पर हमला कर दिया गया। महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया गया। परिवारवालों द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा गया है कि हमलावरों ने उनसे 91,900 मूल्य के सोने, गहने, घड़ी समेत नकद छीन लिए।

 

मुस्लिम परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि शुरूआत में पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। इसके बाद उनलोगों ने उच्च स्तर के सरकारी अधिकारियों और नेताओं को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद जब ऊपर से हस्तक्षेप किया गया तब प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी में यह बताया गया है कि हमलावरों ने उनके ऊपर रॉड, शीशे के बोतल और डंडे से हमला किया। वे सब किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। घायल बच्चों और महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।