झारखंड एंटी टेरिरिस्ट स्क्वॉड ( एटीएस) द्वारा अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकवादी कलीमुद्दीन मजाहिरी को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस कुख्यात आतंकी के तार तिहाड़ जेल में बंद कई आतंकियों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि कलीमुद्दीन युवा लोगों को जेहाद के लिए प्रेरित करता था और आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा करता था।
परिवारवालों से आया थे मिलनेः पुलिस ने बताया कि कलीमुद्दीन साल 2016 में अपने ऊपर दर्ज हुए मामले में तीन साल से फरार चल रहा था। वह इस मामले में जमानत की अर्जी दाखिल करने और अपने परिवार वालों से मिलने के लिए आया था। इसी दौरान एटीएस ने उसे गिरफ्तार किया।
National Hindi News, 23 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़े लोगों का किया खुलासाः एटीएस की गिरफ्त में आतंकी कलीमुद्दीन ने बांग्लादेश, पाकिस्तान के आंतकी संगठनों से जुड़े लोगों के नाम की भी जानकारी दी है। आतंकी कलीमुद्दीन को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद घाघाडीह सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है।
मदरसे की आड़ में चलाता था संगठनः एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया अलकायदा का संदिग्ध आतंकी कलीमुद्दीन आजाद बस्ती में रहता था और मदरसा चलाता था जिसका नाम जामिया मोहम्मद पी बिन अब्दुल्ला था। इसमें 40 बच्चे और चार मौलवी पढ़ाते थे। आतंकी मदरसा के ऊपर वाले मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। साल 2016 में जब कलीमुद्दीन के मदरसे पर छापा मारा गया तो उसके आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली और उसे गिरफ्तार किया गया।