यूपी पुलिस कबसे माफिया अतीक अहमद के करीबी गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है। इसी सिलसिले में यूपी पुलिस, ओड़िशा के बारगढ़ भी पहुंची थी। यूपी पुलिस गुड्डू मुस्लिम के हर संदिग्ध ठिकानों पर पर छापेमारी कर रही है। पुलिस किसी भी हाल में गुड्डू मुस्लिम को पकड़ना चाहती है। समझ नहीं आता कि गुड्डू मुस्लिम अचानक से कहां गायब हो गया है। गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल की हत्या के आरोपियों में से एक है।

गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर के करीबी से पूछताछ

पुलिस को उसकी लास्ट लोकेशन उड़ीसा में मिली थी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई मगर तब तक गुड्डू मुस्लिम फरार हो चुका था। पुलिस अभी भी उसकी तलाश कर रही है और हो सकता है कि वह जल्द ही गिरफ्त में हो, क्योंकि पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर के करीबी से पूछताछ की है।

बरगढ़ पुलिस के सूत्रों का कहना है कि यूपी एसटीएफ की टीम ने गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर के करीबी राजा खान से पूछताछ की है। इस सिलसिल में पुलिस ने उड़ीसा-छतीसगढ़ के बरगढ़ जिले के सोहेला गांव में एक-दो जगहों पर छापेमारी भी की।

हालांकि एसटीएफ टीम ने ओडिशा में कोई गिरफ्तारी नहीं की मगर राजा खान के सोहेला स्थित घर से कुछ खास चीजें जब्त की हैं। ओडिशा के उत्तरी रेंज के आईजी दीपक कुमार का कहना है कि यूपी एसटीएफ ने कुछ वेरिफिकेशन किए और एक शख्स की जांच की। हम जांच की डिटेल में नहीं गए।

अतीक-अशरफ की गोली मारकर हत्या

असल में अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी लवलेश तिवारी, सोनी सिंह और अरुण मौर्य ने इस घटना को अंजाम दिया था। मौत का यह वीडियो टीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया था। जो बाद में काफी वायरल भी हुआ।

जब अतीक और अशरफ की हत्या हुई तो उन्हें रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए हस्पिटल लाया गया और तभी मीडिया उनसे सवाल कर रही थी। वे मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। मीडिया उनसे असद अहमद के जनाजे में नहीं जाने के बारे में पूछ रही थी। इतने में मीडियाकर्मी बनकर आए शूटरों ने अतीक के सिर पर पिस्टल रखकर गोली मार दी और फिर अशरफ को भी गोली मार दी। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।