Assam Police detained 11 persons: असम पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सूबे के मोरीगांव, बारपेटा, गुवाहाटी (Guwahati) और गोलपारा जिलों से 11 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी पर अल-कायदा के उप महाद्वीपीय मॉड्यूल (AQIS) से संबंधित अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े होने का आरोप है। फिलहाल पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गए हैं।

जमीउल हुडा मदरसा किया गया सील

असम पुलिस के मुताबिक, मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा और अब्बास अली को मोरीगांव और गोलपारा से हिरासत में लिया गया। मुस्तफा मोरीगांव (Morigaon) के सहरियागांव में जमीउल हुडा एक मदरसा चलाता है, जबकि अब्बास अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के एक फरार सदस्य को रसद और पनाह देने में मदद कर रहा था। पुलिस ने मुफ्ती मुस्तफा उर्फ मुस्तफा के साथ अफसरुद्दीन भुइयां नाम के शख्स को भी मोरीगांव से गिरफ्तार किया गया है।

स्पेशल DGP (लॉ एंड ऑर्डर), बॉर्डर ने दी जानकारी

स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर), बॉर्डर जीपी सिंह ने एएनआई को बताया कि असम के चार जिलों से हिरासत में लिए सभी आरोपियों का इस्लामिक कट्टरवाद से जुड़ाव है। वहीं, असम पुलिस के मुताबिक मोरीगांव के सहरियागांव में जमीउल हुडा मदरसा (Jamiul Huda Madrassa) की इमारत को सील कर दिया गया है, जिसे इन आरोपियों को एक सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा है।

मदरसे को ABT से मिलती है फंडिंग

मोरीगांव एसपी (SP) अपर्णा एन ने बताया कि, हमें सूचना थी कि मुस्तफा नाम का व्यक्ति मोरियाबारी में एक मदरसा चलाता है, जहां देश विरोधी गतिविधियां जारी हैं। जांच में सामने आया कि मदरसे को फंडिंग अल-कायदा के उप महाद्वीपीय मॉड्यूल से जुड़े अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से आती है। एसपी के मुताबिक, इस मामले में यूएपीए (UAPA) की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

SP ने कहा- खंगाली जा रही हैं बैंक डिटेल्स

एसपी अपर्णा एन ने आगे बताया कि इस मामले में एक एक्टिविस्ट को कोलकाता (Kolkata) से जबकि दूसरे को बारपेटा से गिरफ्तार किया गया। यह भी राष्ट्र-विरोधी और आतंकी फंडिंग (Terror Funding) में शामिल थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद बैंक खाते व अन्य बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।