Arrah Crime News: बिहार के आरा (Arrah) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आपसी रंजिश के कारण एक छात्र को सुबह जान से मारने की धमकी देने के बाद शाम को गोली मार (Firing) दी गई। गोली छात्र के बाएं पैर के घुटने के पिछले हिस्से में लगी, जो अंदर ही फंस गई। घायलावस्था में छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाक के बाद उसकी स्थिति स्थिर है।

कोचिंग से लौट रहे छात्र को मारी गोली

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार घटना भोजपुर जिले के आरा शहर में नवादा थाना क्षेत्र की है। यहां के गायत्री चौक स्थित डिफेंस कॉलोनी के पास सोमवार की देर शाम बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे स्कूली छात्र को गोली मार दी। पीड़ित की पहचान अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव निवासी राजीव राय के 16 वर्षीय बेटे अंकित कुमार के रूप में की गई है।

अंकित जो दसवीं का छात्र है, फिलहाल नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर 10 में अपने मकान में रहता है। घटना के संबंध में उसने बताया कि मोहल्ले के लड़कों के विवाद में उसे गोली मारी गई है। उसने दावा किया कि सोमवार की सुबह सत्यम नामक लड़के ने उसे फोन करके धमकी दी दी और कहा था – आज तुम जहां दिखेगा तुमको वहां ही मारेंगे।

बहन की हत्या के लिए भाई ने दोस्त को दी थी सुपारी, आरोपी ने वारदात से पहले की दरिंदगी; हरियाणा पुलिस ने दोनों को दबोचा

छात्र के अनुसार उसके धमकी को गंभीरता से नहीं लिया और रोज की तरह ट्यूशन पड़ने चला गया। वहां से लौटने के क्रम में एक झोपड़ीनुमा घर से तीन लड़के अचानक निकले और उस पर पिस्टल तान दी। उन्हें देखकर जब वह भागने लगा, तो उनमें से एक ने उसे पीछे से गोली मार दी।

पीड़ित छात्र ने सत्यम नाम के लड़के पर पूर्व के झगड़े को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया गया है। सरेआम गोलीबारी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। उन्होंने घायल छात्र और उसके परिजनों से भी घटना की जानकारी ली।

ऑनर किलिंग से दहला धारवाड़ : अंतर-जातीय विवाह से नाराज पिता ने की गर्भवती बेटी की हत्या, तीन गिरफ्तार

सदर अस्पताल में भर्ती जख्मी अंकित कुमार ने बताया कि मोहल्ले के कुछ लड़कों का दूसरे मोहल्ले के लड़कों से कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था। उसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। इधर, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात ऑर्थो सर्जन डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र को गोली बाएं पैर में घुटने के पिछले हिस्से में लगी है, जो अंदर फंसी हुई है। उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। उसकी स्थिति स्टेबल है। आगे सर्जरी की जाएगी।