प्रवर्तन निदेशालय के बाद अब कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के रडार में अर्पिता मुखर्जी का फिल्म स्टूडियो आ गया है। डेवलपमेंट अथॉरिटी ने उस जमीन के आवंटन की जांच शुरू कर दी है, जहां अब गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के स्वामित्व वाले एक फिल्म स्टूडियो और बैंक्वेट हॉल बनाया गया था।

2011 में बनना शुरू हुआ था अर्पिता का स्टूडियो

डेवलपमेंट अथॉरिटी की शुरुआती जांच में अभी तक सामने आया है कि इस फिल्म स्टूडियो और बैंक्वेट हॉल की इमारत का निर्माण 2011 में पार्थ चटर्जी के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुआ था। इसके बाद साल 2012 में इसका काम पूरा हो गया था। इस बिल्डिंग में अर्पिता मुखर्जी का ऑफिस भी है। माना जा रहा है कि आवंटन प्रक्रिया में कुछ अनियमितता पाए जाने पर केएमडीए जमीन वापस ले सकता है।

फिल्म स्टूडियो का नाम है ‘इच्छे’

इस कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के अध्यक्ष फिरहाद हाकिम हैं जो कैबिनेट मंत्री और कोलकाता के मेयर भी हैं। अर्पिता मुखर्जी के फिल्म स्टूडियो का नाम इच्छे है और यह कोलकाता के राजडंगा मेन रोड पर स्थित है। हैरानी भरी बात यह है कि इच्छे फिल्म स्टूडियो का की ईमारत जहां बनी है, दरअसल नगरपालिका के रिकॉर्ड में “रिक्त भूमि” के रूप में शामिल हैं।

कोलकाता मेयर बोले- जांच जारी है

नगर पालिका दरों के अनुसार 1.75 लाख के अनुमानित कर के बजाए स्टूडियो भवन के लिए 2,356 रुपये वार्षिक कर का भुगतान किया गया था। इसके अलावा नगर पालिका के रिकॉर्ड में भी भवन मौजूद नहीं है। अब इस मामले कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा, “मामले में जांच जारी है।

ED ने किया है पार्थ-अर्पिता को गिरफ्तार

आपको बता दें कि, ईडी ने स्कूल स्टाफ भर्ती में कथित घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पूछताछ भी जारी है, जिसमें कई सारी जानकरियां सामने आईं हैं। पूछताछ के दौरान अर्पिता ने कहा है कि उनके घर से जब्त किया गया पैसा पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी का है।

पार्थ बोले- ये मेरा पैसा नहीं

इसके अलावा, अर्पिता ने दावा किया है कि पार्थ चटर्जी के लोग ही उनके यहां पैसे लाकर इकट्ठा करते थे। उन्हें उस कमरे में जाने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। जबकि रविवार को अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचे बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि सब सामने आ जाएगा।