West Bengal SSC scam: पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले में बर्खास्त मंत्री और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पर शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में अर्पिता के ड्राइवर ने कहा है कि बीते तीन महीने से अर्पिता की कई गाड़ियां गायब है। हालांकि, उसे उन गाड़ियों को चलाने की इजाजत नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी उन गाड़ियों की तलाश कर रही है।
अर्पिता मुखर्जी के ड्राइवर का बड़ा खुलासा
अर्पिता मुखर्जी के ड्राइवर प्रणब भट्टाचार्य ने इंडिया टुडे को एक खास बातचीत में बताया है कि अर्पिता के नाम वाले कई वाहन पिछले तीन महीनों से गायब हैं। ड्राइवर प्रणब ने कहा कि उन्हें केवल होंडा सिटी चलाने का काम दिया था और बाकी गाड़ियों को चलाने की इजाजत उसे नहीं दी गई थी। हालांकि, ड्राइवर ने कोई कारण नहीं बताया कि उसे बाकी गाड़ियों को चलाने की अनुमति क्यों दी गई थी?
ED ने अर्पिता के ड्राइवर से भी की पूछताछ
ड्राइवर प्रणब भट्टाचार्य ने बातचीत में यह भी बताया कि पार्थ चटर्जी कभी-कभी अर्पिता मुखर्जी से मिलने आते थे और फिर कुछ देर बाद निकल जाते थे। भट्टाचार्य ने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उनसे मामले के संबंध में पूछताछ की है। अर्पिता के ड्राइवर ने कहा, जब ईडी अधिकारी छापेमारी के लिए आए थे तो मैं वहां मौजूद था।
ED ने कहा- समन पर पूछताछ के लिए आना होगा
प्रणब भट्टाचार्य ने बताया कि, ईडी के अधिकारियों ने मुझे अंदर बैठाया और इंतजार करने को कहा। फिर थोड़ी देर बाद उन्होंने मेरा फोन लिया और मुझसे अर्पिता के ठिकाने के बारे में पूछा। अर्पिता के ड्राइवर ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने उसका फोन नंबर लिया और निर्देश दिया कि जब भी उन्हें पूछताछ के बुलाया जाएगा तो उसे आना होगा।
4 लग्जरी कारें गायब
सूत्रों के मुताबिक, पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता के डायमंड सिटी में स्थित घर से चार लग्जरी कारें गायब हैं। ईडी अधिकारी फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए लापता कारों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि, ईडी अब तक पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के घरों से 50 करोड़ से ज्यादा का कैश, सोना और आभूषण बरामद कर चुकी है।