अभी बड़ी खबर आ रही है। राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी के एक जवान ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि 38 साल के जवान ने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक जवान की पहचान तेज बहादुर थापा के रूप में हुई है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और छानबीन की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज बहादुर थापा का शव बैरक में पंखे से लटकता हुआ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस, सेना के जवान को आर्मी बेस हॉस्पीटल लेकर गई थी। सेना के जवान ने खुदकुशी क्यों की? अभी इस बात का पता नहीं चल सका है।

कहा जा रहा है कि दिल्ली के पीएस साउथ एवेन्यू में पुलिस पीसीआर को बुधवार (09-09-2020) की अहले सुबह 4 बजे राष्ट्रपति भवन में सेना के जवान द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली थी। 38 वर्षीय जवान तेज बहादुर थापा ने राष्ट्रपति भवन के अंदर बैरक-C में खुदकुशी कर ली थी। अभी तक उसके से पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया है और अलग-अलग एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

साल 2010 में राष्ट्रपति भवन के स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले 30 साल के एक युवक ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली थी। मृतक युवक का नाम बिट्टू लाल बताया गया था। यह भी पता चला था कि बिट्टू लाल यहां बतौर नौकर काम करता था जबकि उसके पिता राष्ट्रपति भवन में हीं माली के तौर पर काम करते थे। बिट्टू लाल के बारे में जांच के दौरान पता चला था कि वो यूपी का रहने वाला था और सुसाइड करने से कुछ ही दिनों पहले वो अपने घर से आया था।

साल 2014 में राष्ट्रपति भवन के स्टाफ क्वार्टर में एक महिला ने खुदकुशी कर ली थी। उस वक्त भी महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। जांच में पता चला था कि महिला का अपने पति के साथ विवाद हुआ था और इस विवाद के बाद उनके पति ने उन्हें तलाक दे दिया था।