बिहार के अररिया से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिक्षिका की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जिले में बुधवार सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही यूपी के अफसर की शिक्षिका बेटी की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार यह घटना नरपतगंज थानाक्षेत्र के खाबदह कन्हैली के पास हुई। मृत शिक्षिका शिवानी कुमारी (28) मध्य विद्यालय खाबदह कन्हैली में पदस्थापित थीं। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाली थीं और फारबिसगंज में किराये के मकान में रहकर प्रतिदिन स्कूटी से विद्यालय जाती थीं।
पुलिस के अनुसार, शिवानी कुमारी रोज की तरह बुधवार सुबह फारबिसगंज स्थित अपने आवास से स्कूटी पर विद्यालय के लिए निकली थीं। विद्यालय से लगभग 100 मीटर पहले शिवमंदिर के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ीं।
ग्रामीणों ने शिक्षिका को अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार, फारबिसगंज के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मुकेश कुमार साह और नरपतगंज थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। कुमार ने कहा कि शिक्षिका की गोली मारकर हत्या की गई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘अपराधी चाहे जो भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे। जल्द ही उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।’’
बहन ने बताई कहानी-
शिवानी की दो बहनें भी सरकारी शिक्षिका हैं, वहीं पिता भी पुलिस अधिकारी हैं। बहन जूली ने बताया कि एक साल पहले उसी स्कूल के टीचर रंजीत कुमार वर्मा ने उनकी बहन शिवानी से शादी करने के लिए काफी दबाव डाला था। दीदी ने मना कर दिया था उसने जान से मारने की धमकी दी थी।ॉ
जूली ने आगे यह भी आरोप लगाया कि रंजीत ने कई बार उनकी शिवानी का रास्ता रोका था और तेज बाइक से ओवरटेक करके एक्सीडेंट कराने की कोशिश भी कर चुका था। दीदी ने प्रिंसिपल को फोन करके सारी बात बताई थी तब उन्होंने कहा था कि वे रंजीत को समझा देंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमारा परिवार अब बिखर गया है, हमारी मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मां, मेरे बच्चों का ध्यान रखना…’, वर्क प्रेशर की वजह से BLO ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ा दिल दहला देने वाला Video और चिट्ठी
