नैनीताल के हलद्वानी में अंकित चौहान हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी प्रेमिका डॉली आर्या घटना को अंजाम देने से पहले करीब दो महीने तक ‘क्राइम पेट्रोल’ के एपिसोड देख रही थी। पुलिस के अनुसार, यह जानकारी गिरफ्तार सपेरे रमेश नाथ ने पूछताछ में बताई है। डॉली ने इसी सपेरे के जरिए अंकित चौहान को कोबरा से कटवाया था। डॉली ने अंकित को मारने के लिए अपने प्रेमी दीप कांडपाल, सेपेरे, नौकरानी और उसके पति के साथ मिलकर योजना बनाई थी।

क्राइम पेट्रोल देखकर रची साजिश

इस मामले की जांच कर रहे एक टीओआई ने बताया कि गिरफ्तार सपेरे के अनुसार, माही यह जानने के लिए क्राइम पेट्रोल देखती थी कि अंकित को कैसे मारना है। कथित तौर पर अंकित उसकी जिंदगी में दखल दे रहा था। वह इंटरनेट पर यह भी सर्च करती थी कि अपराध को अंजाम देने के बाद सबूत कैसे छुपाएं? अधिकारी ने आगे कहा कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि माही अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भाग गई। उसने घटना को अंजाम देने के 20 दिन पहले ही अपने घर पर लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे। रिपोर्ट के अनुसार, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने चारों फरार आरोपियों पर 25,000 रुपये का अलग-अलग इनाम रखा है। भट्ट ने कहा कि हम उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के लिए उनके स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

जहरीली गर्लफ्रेंड का नाम दे रहे लोग

कई लोग इस घटना के बाद माही को जहरीली गर्लफ्रेंड का नाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से वायरल हो रही है। वहीं नेटवर्क 18 की खबर के अनुसार, माही की जिंदगी में अंकित के अलावा शहर के कई नामी गिरामी बिजनेसमैन थे जो उसके दिवाने थे। माही इन लोगों से भी जुड़ी हुई थी। वह इन लोगों से भी मिल रही थी। माही पर आरोप है कि उसने बड़ी ही चालाकी से अपने बॉयफ्रेंड अंकित को कोबरा सांप से डसवा दिया था औऱ फिर फरार हो गई थी। फिलहाल पुलिस को उसकी तलाश है।

आरोप है कि माही उसकी नौकरानी, नौकरानी के पति औऱ सपेरे ने मिलकर अंकित को पहले कोल्ड ड्रिंक में कुछ नींद की गोलियां मिलकर दी थीं। इसके बाद उसे कोबरा से डसवा दिया था। 5 जुलाई को अंकित की लाश उसके कार के अंदर मिली थी। दोनों रिलेशनशिप में थे मगर माही आजाद खयालों वाली लड़की थी। उसे अपनी जिंदगी में अंकित का हस्तक्षेप पसंद नहीं था। उसके घर अन्य लोग भी उससे मिलने आते थे। वहीं अंकित बिना बताए भी उससे मिलने आ जाता था। यह बात माही को पसंद नहीं थी। फिलहाल पुलिस माही की तलाश कर रही है।