उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की एक अदालत ने यूपी पुलिस को 30 साल की महिला के ससुराल वालों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोप है कि महिला के सास-ससुर ने दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाया था। पुलिस ने बताया कि अदालत के निर्देश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
सुसराल वालों के खिलाफ इन धाराओं में मामला दर्ज
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में सहारनपुर के एसपी (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया, “पीड़िता सहारनपुर की रहने वाली है। हमने उसके पति (32), देवर (38), ननद (35) और सास (56) के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 498ए (पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा महिला के साथ क्रूरता), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 328 (जहर देकर नुकसान पहुंचाना), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और संबंधित दहेज धाराओं के तहत गंगोह थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें – ‘लवी उसे बुलाकर प्यार से अपने घर ले गया और हत्या कर दी’, खून से सना चाकू और ब्लेड बरामद, शव की हालत देख निकल गई चीख
पुलिस ने बताया कि आरोप के मुताबिक, घटना मई 2024 में महिला के ससुराल हरिद्वार में हुई। उन्होंने कहा, “हम मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं।” महिला के पिता ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी फरवरी 2023 में की थी और शादी पर करीब 45 लाख रुपये खर्च किए थे।
10 लाख रुपये और बड़ी एसयूवी की मांग
उन्होंने कहा, “उन्होंने (पीड़िता के ससुराल वालों ने) शादी के तुरंत बाद से ही उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने मेरी बेटी को अपमानित किया और यहां तक कहा कि वे अपने बेटे के लिए दूसरी पत्नी लाएंगे। उन्होंने दहेज के तौर पर और 10 लाख रुपये और बड़ी एसयूवी की मांग की। 25 मार्च, 2023 को उसे उसके ससुराल से निकाल दिया गया और अगले तीन महीनों तक वो हमारे साथ रही, जब तक कि गांव की पंचायत ने हस्तक्षेप नहीं किया। इसके बाद उसे उसके पति के घर वापस भेज दिया गया और जल्द ही उसे फिर से शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी जाने लगीं।”
यह भी पढ़ें – CRPF जवान अचानक चलाने लगा गोली, दो साथियों की हुई मौत, कौन है हड़कंप मचाने वाला सिपाही, खुद को क्यों उड़ाया?
पिता ने पुलिस शिकायत में कहा, “मई 2024 में उसके ससुराल वालों ने उसे जबरन एचआईवी संक्रमित सिरिंज का इंजेक्शन लगाया और उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। उन्होंने कहा, “बाद में मेडिकल जांच में महिला के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जबकि उसके पति के एचआईवी निगेटिव होने की पुष्टि हुई।”
परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया
पिता ने दावा किया कि जब वो शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास गए, तो गंगोह स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रोजेंट त्यागी ने उनसे कहा कि “पहले उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त करें”। महिला के पिता ने एफआईआर में आरोप लगाया कि जब उन्होंने सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह सजवान से संपर्क किया, तो उन्होंने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। कोई अन्य विकल्प न होने पर परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।