आंध्र प्रदेश के बडवेल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की जिद से नाराज एक शख्स ने नाबालिग लड़की की जिंदा जलाकर हत्या कर दी। नाबालिग को आग लगाने के बाद वो मौके पर से फरार हो गया। पुलिस फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ब्रेकअप के बाद कर ली थी शादी

पीटीआई के अनुसार पुलिस ने रविवार को बताया कि 16 साल की लड़की को कथित तौर पर एक शख्स ने जलाकर मार डाला। आरोपी ने कुछ महीने पहले उससे ब्रेकअप कर लिया था और किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली थी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी जे विग्नेश ने कथित तौर पर कडप्पा जिले के बडवेल के बाहरी इलाके में नाबालिग लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और भाग गया।

इलाज के दौरान हो गई लड़की की मौत

मायदुकुरु के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने पीटीआई को बताया, ”विग्नेश ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे उसे जला दिया। घटना के बाद नाबालिग लड़की को कडप्पा रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, रविवार सुबह करीब तीन बजे लड़की ने दम तोड़ दिया।”

पुलिस के अनुसार, विग्नेश और नाबालिग लड़की पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन विग्नेश ने नाबालिग से ब्रेकअप करके दूसरी महिला से शादी कर ली।

उन्होंने कहा, “नाबालिग लड़की छह महीने पहले विग्नेश के संपर्क में आई और उससे शादी करने के लिए कहा। उसकी मांग से तंग आकर विग्नेश ने यह कदम उठाया।”

विग्नेश पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी विग्नेश फरार है।

गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के खांडवा में एक दलित युवती को जिंदा जला दिया गया था। आरोप है कि घटना को अंजाम उस शख्स के बेटे ने दिया जिसके खिलाफ कुछ दिन पहले ही पीड़िता ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप था कि उसी के गांव के रहने वाले 48 साल के मांगीलाल ने अकेले पाकर उसके साथ छेड़खानी की थी।