Teacher Chops Off Hair of Girl Students in Andhra Pradesh School: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के एक स्कूल में एक शिक्षिका ने सुबह की असेमब्ली के लिए देर से पहुंची छात्राओं के कथित तौर पर बाल काट दिए। इस घटना के बाद विवाद पैदा हो गया है।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की घटना

जानकारी अनुसार ये घटना कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जो एक आवासीय बालिका माध्यमिक विद्यालय है में हुई। शिक्षिका की पहचान साई प्रसन्ना के रूप में की गई है, जो छात्रों की सेफ्टी, सिक्योरिटी और वेल बींग के लिए भी जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कथित तौर पर 18 छात्राओं के बाल काटे, जो पानी की कमी के कारण नहा नहीं पाईं और सुबह की असेमब्ली में देर से आई थीं।प्रसन्ना ने कथित तौर पर चार छात्राओं के साथ मारपीट भी की और उन्हें बाहर धूप में खड़ा रखा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने उनसे इस घटना के बारे में किसी से बात न करने को भी कहा। हालांकि, यह घटना तब सामने आई जब छात्राओं ने अपने माता-पिता से शिकायत की। प्रसन्ना ने अपने इस काम पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने छात्राओं में अनुशासन पैदा करने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि, पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

टीचर ने इतना पीटा कि चली गई आंखों की रोशनी

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के अरवल से भी टीचर की मनमानी का मामला सामने आया था। जिला मुख्यालय के हिमालयन आवासीय विद्यालय उमेंराबाद में पांचवीं क्लास के बच्चे की टीचर ने ऐसी पिटाई की कि उसके आंखों की रोशनी चली गई।

आरोप है कि टीचर ने बच्चे की छड़ी से ऐसी पिटाई की कि उसके एक आंख की रोशनी ही चली गई। पूरे मामले में बच्चे के अभिभावकों ने पहले स्कूल में शिकायत की। फिर पुलिस के पास मामला दर्ज कराया।

जानकारी अनुसार पीड़ित छात्र अमृत राज बीते दिनों बीमार था। इस कारण वो स्कूल नहीं जा पाया था। ऐसे में इस दौरान मिले होमवर्क की उसे जानकारी नहीं मिली और वो उसे पूरा नहीं कर पाया। इस कारण टीचर ने उसे बेरहमी से पीट दिया।