यूपी के अमरोहा जिले में कुछ लोगों ने नागरिकता कानून का समर्थन करने पर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता की पिटाई कर दी। वह लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के बारे में समझा रहे थे। देशभर में सीएए और एनआरसी पर समर्थन और विरोध को लेकर आंदोलन चल रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में नागरिकता विरोधी हिंसक आंदोलन की वजह कई लोगों की जानें चली गई थीं।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता के साथ हुई घटना : सैयद मुर्तजा आगा बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री हैं। वह शुक्रवार की रात अपने दोस्त से मिलने उसके घर गए थे। वहां पर पहले से मौजूद लोगों के बीच नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा हो रही थी। अधिकतर लोग इसके खिलाफ बोल रहे थे। सैयद मुर्तजा ने कहा कि कानून को लेकर लोगों में काफी गलतफहमी है। वह कानून के समर्थन में अपनी बात रखने लगे तो दोस्त के घर काम करने वाले नौकर भड़क गए। उनमें से एक ने बीजेपी नेता के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। उनकी बुरी तरह पिटाई के बाद गला दबाने की कोशिश की। लोगों के बीचबचाव पर किसी तरह उनको छोड़ा।
Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी : हमलावरों ने धमकी दी कि भविष्य में कभी कानून का समर्थन किया तो जान से मार देंगे। बीजेपी नेता सैयद मुर्तजा वहां से पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बीजेपी नेता को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली समेत कई शहरों में हो चुका है हिंसक विरोध प्रदर्शन : गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर देशभर में समर्थन और विरोध में आंदोलन चल रहे है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत कई जगह हिंसक आंदोलन हुआ था। देश के कई शहरों में धारा 144 लगाई गई थी और सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिए गए थे।