Punjab Open Firing: पंजाब के गुरदासपुर जिला के बटाला में शनिवार दोपहर शिव सेना के स्थानीय नेता राजीव महाजन को उनकी इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में गोली मारने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। हमले में राजीव महाजन, उनके भाई अनिल महाजन और अनिल के बेटे मानव महाजन बुरी तरह घायल हो गए। उन सबको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेहतर इलाज के लिए तीनों को अमृतसर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत पर अमृतसर स्थित डॉक्टर नजर रख रहे हैं।
LED खरीदने के बहाने दुकान में घुसे थे हमलावर
अस्पताल में इलाज के दौरान अनिल महाजन ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक युवक एलईडी खरीदने की बात कहकर पहुंचा और सिटी रोड स्थित उनकी दुकान में चला गया। उन्होंने कहा, “कुछ ही देर बाद एक और युवक अंदर आया और हम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मेरा भाई और मेरा बेटा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।” चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर की संख्या दो से ज्यादा थी। गोलीबारी के बाद सभी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक राजीव महाजन और अनिल महाजन को पेट में गोलियां लगी हैं। वहीं, मानव महाजन के सिर में गोली लगने की बात कही जा रही है। शहर के भीड़ भरे बाजार में दिन-दिहाडे़ इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में 12 राउंड गोलीबारी से आसपास दहशत फैल गई है।
आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी-सिटी) ललित कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। पुलिस ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का भी भरोसा दिलाया है। पुलिस टीम का कहना है कि गोलीबारी की घटना को लेकर कई तरह के एंगल से जांच की जा रही है।