उत्तर प्रदेश के नोएडा में ड्रग्स की समस्या एक बार फिर काफी बढ़ चुकी है। एमिटी यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में दिल्ली पुलिस ने ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि एक गैंग लंबे समय से नोएडा में सक्रिय है जो छात्रों तक ड्रग्स सप्लाई कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी के एक छात्र और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से देसी और विदेशी दोनों प्रकार के ड्रग्स बरामद किए गए हैं। चिंता की बात ये है कि एमिटी यूनिवर्सिटी पहले भी इस तरह के विवाद में फंस चुकी है। पिछले साल नवंबर महीने में पुलिस ने एक ऐसे ही ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया था। उस समय भी एमिटी यूनिवर्सिटी के चार छात्रों को अरेस्ट किया गया था। पुलिस को तब उनके पास से 30 लख रुपए के ड्रग बरामद हुए थे।
पुलिस के मुताबिक उन्हें लंबे समय से ऐसी जानकारी मिल रही थी कि नोएडा की यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में छात्रों को फिर ड्रग सप्लाई की जा रही थी। ऐसे में सीक्रेट इनपुट के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को इस बार गिरफ्तार किया है, उनके पास से गांजा, हाषीष सहित कई अलग-अलग तरह के ड्रग मिले हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के मोबाइल फोन की भी जांच की है जहां संदिग्ध चैट मिली हैं।
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ में पता चला है कि ड्रग रैकेट में हर किसी की अपनी एक अलग भूमिका थी। कोई अगर विदेश से ड्रग मंगवाने का काम कर रहा था तो कोई ड्रग्स का आर्डर लेने का काम कर रहा था। बाइक टैक्सी के जरिए छोटे पैकेट में इन ड्रग्स को भर के अलग-अलग जगह पर सप्लाई किया जा रहा था। इसी कड़ी में एमिटी यूनिवर्सिटी और आसपास के इलाकों में भी ड्रग्स को सप्लाई किया गया था। अभी तक यूनिवर्सिटी की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है