Amethi Private Part News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के जगदीशपुर क्षेत्र के फसनगंज कचनाव गांव में शनिवार रात एक घरेलू विवाद हिंसक हो गया जब एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया और उसका गुप्तांग काट दिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला जो पति से झगड़े के बाद नाराज थी ने नशे की दवा खिलाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

शरीर पर भी चाकू से कई वार किए

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पति के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध से नाराज दूसरी पत्नी ने प्राइवेट पार्ट काटने के साथ ही उसकी शरीर पर भी चाकू से कई वार किए, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। पति पर जानलेवा हमला करने के बाद महिला फरार हो गई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित अंसार अहमद (38) और उसकी दूसरी पत्नी नाज़नीन बानो के बीच अवैध संबंध को लेकर गरमागरम बहस हुई थी, जिसके बाद घटना घटी।

‘पापा ने गोली मारी, वो मेरी गोद में गिर गया…’, बेटी के सामने पिता ने दामाद के सीने में उतार दीं गोलियां, इंटरकास्ट मैरिज से था नाराज

पुलिस ने बताया कि अहमद की दो पत्नियां – सबेजूल और नाजनीन – थीं, लेकिन दोनों ही शादियों से कोई संतान नहीं थी। इस बात को लेकर घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। इसी बीच नाजनीन को पता चला कि अहमद का किसी और महिला से भी अवैध संबंध है। ऐसे में वो आग बबूला हो गई। गुस्से में आकर पहले उसने झगड़ा किया और फिर खौफनाक घटना को अंजाम दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल अहमद को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया। जगदीशपुर के एसएचओ राघवेंद्र ने कहा, “नाज़नीन को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।”

थप्पड़ मारे, दांत काटा और दीवार में दे मारा सिर… नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची पर ढाया कहर, खून खौला रहा CCTV फुटेज

इधर, पीड़ित के भाई ने कहा, “जब नाजनीन घर से भाग रही थी, तब घर से हंगामे की आवाज आ रही थी। ऐसे में हम दौड़कर घर के पास पहुंचे। वहां हमने देखा कि नाजनीन बाहर भाग रही थी। फिर हम घर के अंदर गए तो पाया कि अहमद का शरीर खून से लथपथ था और प्राइवेट पार्ट कटा था। ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”