दिल्ली इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (IGI) पर उस वक्त अफरा-तफरी का मौहाल हो गया जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया। असल में CISF ने उसके पास से 6 जिंदा कारतूस बरामद किए। अधिकारियों को बुधवार को सूचना मिली थी कि आरोपी के पास जिंदा कारतूस है और वह IGI हवाई अड्डे से रवाना होने वाला है। जब अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें देख लोग घबरा गए। हालांकि थोड़ी देर बाद ही मामला साफ हो गया।
आरोपी की पहचान गेब्रियल एलन कोडर के रूप में हुई है। उसकी उम्र 20 साल है। फिलहाल उस पर शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि उसे जमानत के बाद रिहा कर दिया गया।
दिल्ली इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला था
असल में CISF को बुधवार को सूचना मिली थी कि अमेरिका का एक यात्री अपने साथ जिंदा कारतूस लेकर दिल्ली इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला है। इसके बाद CISF एक्शन में आ गई और आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया है। हालांकि इसके बाद आरोपी जमानत पर छूट गया।
सामान में छिपाकर रखा था कारतूस
असल में आोरपी ने कारतूसों को अपने समान में इन कारतूसों को ऐसे छिपाकर रखा था कि वह पकड़ में ना आए। CISF ने उसे पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी इतनी कारतूस लेकर क्यों जा रहा था?
शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज हुआ एफआईआर
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि एक 20 साल के अमेरिकी नागरिक गेब्रियल एलेन कोडर को CISF ने दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे पर 6 जिंदा कारतूस (हॉर्नडी 357 एमएजी कैलिबर) के साथ हिरासत में लिया। वह दिल्ली से हेलसिंकी जा रहा था। उसके खिलाफ धारा 25 शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।