तेलंगाना के हैदराबाद में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। यहां एक एम्बुलेंस ड्राइवर ट्रैफिक से बचने के लिए सायरन बजाने लगा जबकि गाड़ी में कोई मरीज नहीं था। दरअसल, ड्राइवर को नाश्ता करने के लिए ट्रैफिक क्लीयरेंस पाना था। तभी तो वह ट्रैफिक सिग्नल क्लीयर होने के बाद थोड़ी दूर जाकर एक होटल के पास रुक गया औऱ कोल्ड ड्रिंक का लुफ्त उठाने लगा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जब इस वीडियो पर राज्य के डीजीपी की नजर पड़ी तो उन्होंने इस दुरुपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। ड्राइवर ने सोचा भी नहीं होगा कि इस तरह उसे लेने के देने पड़ जाएंगे। फिलहाल ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, इस ड्राइवर ने नाश्ता करने और कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए एम्बुलेंस का सायरन बजाया औऱ फटाफट उस होटल पहुंच गया जहां गर्मागर्म पकौड़े औऱ चाय मिलते हैं। वैसे भी बारिश का मौसम है। हो सकता है कि भजिये खाने के लिए उससे इंतजार ना हो रहा हो। बहरहाल, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस सेंचुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की है। गाड़ी में कोई मरीज नहीं है। ड्राइवर के हाथ में कोल्ड ड्रिंक की बोतल है। एम्बुलेंस में उसके साथ दो अन्य महिलाएं बैठी हुई हैं। शायद वे अस्पताल की नर्स हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। असल में जिस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एम्बुलेंस को क्लीयरेंस दी थी उसने देखा कि 100 मीटर की दूरी पर जाने के बाद गाड़ी अस्पताल ना जाकर सड़क किनारे एक भोजनालय के पास रुक गई। इसके बाद वे एम्बुलेंस के पास पहुंचे और ड्राइवर से पूछताछ की। इस दौरान घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
आप अस्पताल न जाकर ‘मिर्ची भजिये’ खा रहे हैं और चाय पी रहे हैं?
ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने ड्राइवर से कहा कि जब आपने सायरन बजाया तो मैंने एंबुलेंस को क्लीयरेंस दे दी मगर आप अस्पताल न जाकर ‘मिर्ची भजिये’ खा रहे हैं और चाय पी रहे हैं। मरीज कहां है? मिर्ची भजिये खाने के लिए आपने सायरन चालू कर दिया? इसके बाद ट्रैफिक कांस्टेबल ने कहा कि वह इस मामले में एक रिपोर्ट दर्ज करेगा और वीडियो को उच्च अधिकारियों को भेजेगा। जिसके बाद तुम पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। इतना ही नहीं ट्रैफिक कांस्टेबल ने मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए ड्राइवर के खिलाफ 1,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
मामले को संज्ञान में लेते हुए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि तेलंगाना पुलिस सायरन के दुरुपयोग का हवाला देते हुए आग्रह करती है कि केवल इमरजेंसी पड़ने पर ही सायरन चालू करें। दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की सलाह दी जाती है। फिलहाल ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का जा रही है।