उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पूर्व विधायक और भाजपा के चेयरमैन के बीच एक जमीनी विवाद का मामला इतना बढ़ा कि बात हत्या तक पहुंच गई। इस मामले में खैर से भाजपा के चेयरमैन संजीव अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ की हत्या के लिए 25 लाख की सुपारी बुलंदशहर के अपराधियों को दी थी। हालांकि, पुलिस ने वारदात से पहले ही राजफाश कर भाजपा चेयरमैन समेत 6 को अरेस्ट कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्या की साजिश में भाजपा चेयरमैन संजीव समेत 6 लोगों को पकड़ा गया है। साथ ही इनके पास से करीब 1.60 लाख की नकदी, हथियार, तीन बाइक और कार बरामद की है। खैर क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने 27 अगस्त को खैर थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने खुद की हत्या की आशंका व्यक्त की थी।
प्रमोद गौड़ इस साल विधानसभा के चुनाव में बरौली से रालोद (RLD) के टिकट पर चुनाव लड़े थे। हाल ही में उन्होंने सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा चेयरमैन संजीव की शिकायत की थी। आरोपों के अनुसार, आरोपी ने सिंचाई विभाग के नाले को बंद कर सड़क बनवा दी थी, ताकि उनके द्वारा बनाई गई कालोनी को लाभ मिल सके। जब जांच हुई तो आरोप सही पाए गए और यहीं से दोनों के बीच रंजिश बढ़ गई थी।
हत्या के प्रयास की साजिश में खुलासे के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और भारतीय जनता पार्टी खैर के मौजूदा चेयरमैन संदीप अग्रवाल का सिंचाई विभाग की एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसमें पूर्व विधायक की ओर से तहरीर भी दी गई थी। एसएसपी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए टीमें गठित की गई थी और निगरानी की जा रही थी।
एसएसपी के अनुसार, खैर पुलिस को निगरानी के दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान गया, जिसके बाद अलीगढ़ भाजपा चेयरमैन के साथ 5 अन्य आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सुपारी लेकर हत्या करने आए शूटर शहर के एक होटल में रुके थे। इन शूटरों की कई तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें वह हथियारों के साथ दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास, राजकुमार जाट, संजय, राहुल शर्मा, करन सैनी के रूप में हुई है।