उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के दीवानी परिसर में दो आरोपियों को पेशी के बाद जेल लेकर जा रहे दारोगा पर उनके परिवार वालों ने हमला बोल दिया। आरोपियों के परिवार वालों ने जेल के बाहर दारोगा को रोक लिया और उनकी पिटाई कर दी।इसके बाद दारोगा ने दीवानी चौकी में खुद को बंद कर अपनी जान बचाई।
पैसे लेने का लगाया आरोपः दारोगा पर हमला करने वाले वाले आरोपियों के परिवारजनों ने बताया कि उनके बच्चों को रिहा किए जाने के बदले में 25-25 हजार रूपए भी दिए गए लेकिन उन्हें इसके बाद भी जेल भेजा जा रहा है। उन्होने कहा कि उनके बच्चे बेकसूर है। उन्होने कोई अपराध नहीं किया है। उन्हें झूठा ही फंसाने की कोशिश की जा रही है।
National Hindi News, 20 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बच्चों को फंसा रही पुलिसः आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके बच्चों पर लूट, चोरी सहित अन्य धाराएं लगाई हैं और इनके तहत पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है।
पेशी के लिए लाए गए थे आरोपीः जानकारी के मुताबिक गुरूवार (19 सितंबर) को जवां थाने में दारोगा लूट और चोरी के आरोपी सतेंद्र, चिरंजीलाल जवां कोर्ट में पेशी के लिए लाए थे। इस दौरान आरोपियों के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ एलआईयू. जवां के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया।

