एयर इंडिया का एक पायलट कथित तौर पर ऑनलाइन शराब खरीदने की कोशिश में ठगी का शिकार हो गया। मुंबई पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सिलसिलेवार इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक 33 वर्षीय पायलट ने पवई पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसके मुताबिक पिछले दिनों उनकी एक रिश्तेदार ऑनलाइन शराब खरीदने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उन्हें पवई की स्टार वाइन्स का नंबर मिला।

कॉल करने पर कहा गया कि वो कैश ऑन डिलीवरी नहीं लेते इसलिए उन्हें एडवांस पेमेंट करना पड़ेगा। इसके बाद पायलट ने अपने डेबिट कार्ड का नंबर और दो बार ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) शेयर किया। पायलट ने कहा कि दो बार ट्रांजैक्शन के जरिये 38 हजार रुपए उनके अकाउंट से निकाले गए।

National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके बाद पायलट दौड़कर स्टार वाइन्स की शॉप पर पहुंचा तो जवाब मिला कि वो ऑनलाइन शराब नहीं बेचते, साथ ही यह भी बताया गया कि इस तरह की ठगी पहले भी हो चुकी है। इसके बाद वो पवई पुलिस थाने पहुंचे। शराब की ऑनलाइन खरीदारी के प्रयास में ठगी के शिकार होने का यह पहला मामला नहीं है।
Jammu and Kashmir Issue Live Updates: कश्मीर से जुड़ी तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6044345795001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पवई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर लिखा, ‘साइबर अपराधी इलाके की शराब के दुकानों की जानकारी लेकर उनके नाम से फर्जी नंबर इंटरनेट पर अपलोड कर रहे हैं। लोग सर्च के दौरान इनके झांसे में आते हैं।’ पिछले महीने भी खार के रहने वाले एक शख्स ने 35 हजार रुपए गंवा दिए थे। इसी तरह अंधेरी में भी 20 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया था।