Ahmedabad Student Stabbing News: गुजरात के अहमदाबाद से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल में 8वीं में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र ने 10वीं क्लास के लड़के की चाकू मारकर बेहरमी से हत्या कर दी। कथित तौर पर झगड़ा एक मामूली झड़प को लेकर शुरू हुआ लेकिन बात तब और बढ़ गई जब आरोपी ने स्कूल के बाहर पीड़ित को चाकू मार दिया। घायल छात्र को मणिनगर के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Bhiwani Teacher Manisha Case: जानवर खा गए आंखें? CBI करेगी जांच, गांव में फोर्स तैनात, इंटरनेट बंद; लाठी लेकर महिलाएं दे रहीं पहरा

एनआई की रिपोर्ट के अनुसार, छात्र की मौत के बाद सिंधी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में स्कूल में जमा हो गए और हंगामा किया। भीड़ ने परिसर में धावा बोल दिया और जो भी मिला, उस पर हमला कर दिया। उन्होंने आसपास खड़ी स्कूल बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं उन्होंने एक स्टाफ सदस्य को कॉलर से पकड़ लिया और उसे ऊपर खींच लिया, जबकि प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों को भी पीटा गया। इस घटना में स्कूल के दरवाजे और खिड़कियां टूट गईं और संपत्ति को भारी क्षति पहुंची। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया।

मेरे बेटे ने सिर्फ इतना कहा था… मेरठ टोल पर आखिर हुआ क्या था? क्यों ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल जवान को पीटने लगे गुंडे, पूरी कहानी

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के सामने भी भीड़ स्कूल स्टाफ को पीटती रही, स्थिति इतनी हिंसक हो गई कि जब पुलिस ने कर्मचारियों को बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने उन्हें भी पीटना शुरु कर दिया और पुलिस वाहन को पलटने की भी कोशिश की। इसके बाद में भीड़ ने स्कूल के बाहर सड़क जाम कर दिया।

गाजियाबाद में इंस्पेक्टर रिचा सचान की बाइक के सामने अचानक आया कुत्ता, पल भर में चली गई जान, ड्यूटी से लौट रहीं थीं घर

मामले को देख मणिनगर के स्थानीय विधायक, डीसीपी बलदेव देसाई और एसीपी स्थिति को संभालने के लिए स्कूल पहुंचे। वहीं बजरंग दल, वीएचपी और एबीवीपी के सदस्य भी भगवा गमछा पहनकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए पहुंचे। बता दें कि स्कूल के बाहर दो हजार से ज्यादा लोग जमा होकर पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। मामले में अभी आगे कार्रवाई की जा रही है।

देखें वीडियो-