आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र से एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है। यहां कुआं पूजन कार्यक्रम में महिलाएं डांस कर रही थीं। वे जश्न में डूबी थीं कि एक तेज रफ्तार कार महिलाओं और बच्चों को रौंदकर चली गई। इस घटना में आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं, घटना स्थल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिलाओं चीख-पुकार रही हैं, वीडियो देखकर किसी का भी मन विचलित हो सकता है।

लैपटॉप, जूलरी और… आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से क्या-क्या बरामद किया, इन सबूतों से खुलेंगे राजा रघुवंशी हत्याकांड के ‘राज’

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, वे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि कुआं पूजना के कार्यक्रम में महिलाएं शामिल होती हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं खुशी से नाच रही हैं, वे सजी-धजी जश्न में डूबी हैं। छोटी बच्चियां और बच्चे भी साथ में नाच रहे हैं, इसी बीच अचानक एक गाड़ी आती है औऱ सभी को कुचलते हुए निकल जाती है। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता हर तरफ चीख-पुकार मच जाती है।