उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो नाबालिग छात्रों ने अपने ही टीचर को गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शूट किया। इस वीडियो में धमकी देते हुए दोनों छात्र कह रहे हैं कि तेरी टांग छलनी करनी है, कुल 40 गोली मारनी है, अब 39 रह गई हैं, सिर्फ एक मारी है अभी तो… इसके साथ दोनों छात्र खूब रंगबाजी कर रहे हैं और उस टीचर को धमकी दे रहे हैं। एक कह रहा है कि वह गैंगस्टर है तो दूसरा खुद को कोई बदमाश बता रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग दोनों छात्रों के माता-पिता को दोष दे रहे हैं। कह रहे हैं कि इनके माता-पिता से पूछताछ करनी चाहिए। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छोटी सी बात पर मारी गोली

मामले में पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने बताया कि शिक्षक सुमित सिंह खंदौली कस्बे में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। बृहस्पतिवार शाम को वह छात्रों को पढ़ा रहे थे तभी दो किशोर वहां पहुंचे और उन्होंने सुमित सिंह को बाहर बुलाया। कुमार ने बताया कि सुमित सिंह के बाहर आने पर एक किशोर ने तमंचे से उनके बाएं पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर छात्र और आसपास के लोग वहां पहुंचे लेकिन तब तक दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए।

किशोर टीचर के भाई के दोस्त थे

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बाद में दोनों किशोरों को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षक सुमित सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी उनके भाई योगेंद्र के दोस्त थे लेकिन उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शिक्षक ने पुलिस को बताया कि दोनों ने कोचिंग सेंटर में आकर योगेंद्र के बारे में पूछा था और इस बीच उन्हें गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद कथित तौर पर आरोपियों ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक भी कर दिया। इस वीडियो में वे शिक्षक पर दोबारा हमला करने की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।