यूपी के आगरा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कागारौल में बदमाश 30 लाख कैश से भरा एटीएम ही उखाड़ ले गए। चोरों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब चारों तरफ कोहरा छाया हुआ था। जिस मकान में एटीएम था वह आगरा रोड पर है। मकान दो मंजिला है। नीचे एसबाईआई का एटीएम है और ऊपर लोग रहते हैं। घटना रविवार तीन बजे की है। रिपोर्ट के अनुसार, एटीएम में 30 लाख रुपये थे। घटना से आस-पास के लोग दहशत में है। वे हैरानी जता रहे हैं कि भला चोर घर के नीचे से एटीएम कैसे उखाड़ ले गए।
रपोर्ट के अनुसार, मकान के पहले फ्लोर पर रहने वाले मालिक रामनिवास रावत ने कुछ खटपट की आवाज सुनी। उन्हें समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ है। खटपट की आवाज नीचे से आ रही थी। हालांकि बदमाशों के बाद बंदूकें थीं, इसलिए वे नीचे उतरकर नहीं गए। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर दो मिनट में ही पहुंच गई। तबतक चोर एटीएम लेकर फरार हो चुके थे। उन्होंने एटीएम उखाड़ा और गाड़ी में लादकर भाग गए।
3 बजे घने कोहरे के बीच ATM उखाड़ने का बनाया प्लान
दरअसल, एसबीआई का एटीएम कागारोल में मेन रोड के किनारे एक मकान में लगा था। यह दो मंजिला मकान रामनिवास रावत की है। मकान में नीचे की एटीएम लगा है। इस एटीएम का इस्तेमाल करने सैकड़ों लोग आते हैं। हालांकि किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि चोर एटीएम ही उखाड़ कर ले जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात लगभग 3 बजे के करीब घर को लोगों को एटीएम के पास से आाज सुनाई दी। उन्हें शक हो गया कि चोरी हो रही है। इसके बाद उन्होंने चोरों को रोकने के लिए चोर-चोर चिल्लाया मगर वे नहीं भागे। उनके पास हथियार थे इसलिए परिवार नीचे नहीं आया। रावत के अनुसार, उन्होंने फौरन 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी मगर जब तक टीम पहुंचती देर हो चुकी थी, क्योंकि चोर एटीएम उखाड़कर गाड़ी में लोड कर भाग चुके थे।
घटनी की सूचना पाकर पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने जिले की सीमा की नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने बॉर्डर की चेकिंग की। हालांकि तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस को शक है कि एटीएम लूटने वाले आरोपी राजस्थान की तरफ फरार हो चुके हैं। अधिकारियों ने राजस्थान पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस के अनुसार, घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।