Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को पुलिस ने 23 वर्षीय सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सेल्समैन को ताजमहल के पास चेक रिपब्लिक की 30 वर्षीय महिला पर्यटक के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकतें कीं। साथ ही उस पर अश्लील टिप्पणियां भी कीं।
रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई के संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी करण राठौर, जिसकी बाद में सीसीटीवी फुटेज के जरिए पहचान हुई, “उसके बहुत करीब आया और उसका यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया”, और फिर मौके से भाग गया।
दिनदहाड़े सेल्समैन ने की छेड़खानी
अधिकारी के अनुसार घटना 3 अप्रैल को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुई, जब महिला पैदल शहर घूमते हुए ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग को आगरा किले से जोड़ने वाले एक सुनसान इलाके में पहुंची। अगले दिन रात करीब 9 बजे उसने पर्यटक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और उसके आधार पर राठौर के खिलाफ बीएनएस धारा 75 (1) (यौन उत्पीड़न) और 78 (पीछा करना) के तहत FIR दर्ज की गई।
रिपोर्ट के अनुसार राठौर ताजमहल परिसर के पास सेल्समैन का काम करता है। पुलिस ने बताया कि उसे शनिवार रात ताजगंज से गिरफ्तार किया गया और रविवार को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
होमस्टे के मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराने में की मदद
साथ ही, उसने बताया कि एम्बेसी के अधिकारियों को अभी तक सूचित नहीं किया गया है, क्योंकि पीड़िता पहले ही शहर छोड़ चुकी है। होमस्टे में रह रही युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि वह ताजमहल परिसर के पास टहल रही थी, तभी आरोपी ने अपनी हरकतें शुरू कर दीं और फिर अश्लील टिप्पणियां कीं।
यह भी पढ़ें – दिल्ली : AIIMS हॉस्टल में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार, डॉक्टर का कोट पहन घटना को देती थी अंजाम, पुलिस ने ऐसे किया ट्रैक
युवती के अनुसार वह होमस्टे लौटी और उसके मैनेजर को सूचित किया, जिसने उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में मदद की। एसीपी (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने कहा, “संभवतः यह उसकी पहली भारत यात्रा थी। वह अंग्रेजी में धाराप्रवाह नहीं बोल पाती थी और संवाद करने के लिए ट्रांस्लेटर ऐप का यूज कर रही थी।”
उन्होंने कहा, “हमने कोर्ट में उसका बयान दर्ज किया और नियमित मेडिकल टेस्क किए… मैंने पर्सनली से उससे माफ़ी भी मांगी और उसे आगरा पुलिस के संपर्क में रहने के लिए कहा। उसने भविष्य में आगरा आने का वादा किया है।”