उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आए एक हैरान कर देने वाले मामले में दीवानी कोर्ट की पेशी में आए एक गैंगस्टर को उसके चार साथी छुड़ाकर ले गए। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने पहले गैंगस्टर को कोर्ट को लेकर पहुंची टीम पर हमला किया फिर साथी को छुड़ा कर फरार हो गए। कोर्ट परिसर के अंदर हुई इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हमले में एक सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

आगरा में कोर्ट के अंदर पुलिस टीम पर हमले की इस घटना के बाद शहर भर में नाकेबंदी कर दी गई ताकि आरोपियों को पकड़ जा सके, लेकिन कोई भी आरोपी पकड़ नहीं जा सका। पुलिस ने बयान देते हुए बताया कि जिस गैंगस्टर को बदमाश भगा कर ले गए हैं, उसका नाम विनय श्रोत्रीय है।

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर विनय फिरोजाबाद का रहने वाला है। उसे आगरा की बरहन पुलिस ने जेल भेजा था। आरोपी विनय श्रोत्रीय शातिर अपराधी है। उस पर हत्या का प्रयास, लूट, चोरी समेत कई धाराओं में 30 मुकदमे दर्ज हैं। विनय पर फिरोजाबाद में 22, आगरा के खंदौली में 1 व बरहन में 7 मुकदमे दर्ज हैं।” विनय गैंग लीडर है और एक मामले में पेशी के लिए पुलिस उसे कोर्ट लेकर आई थी।

इस घटना में अनुज प्रताप सिंह नाम का एक सिपाही उसे लेकर कोर्ट में जा ही रहा था कि तभी चार बदमाश पीछे से आए और सिपाही के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हुआ सिपाही बदहवास होकर गिर पड़ा और चारों बदमाश गैंगस्टर साथी को लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने दीवानी कोर्ट के चारों गेट बंद करवा कर जांच की पर आरोपी नहीं मिले।

जब इस घटना की जानकारी हुई तो मौके पर आईजी नचिकेता झा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे। आईजी नचिकेता झा ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा ने कहा कि दीवानी परिसर में पेशी पर आए मुलजिम के साथियों द्वारा पुलिसकर्मी पर हमला किया गया।

फिर अपने साथी (मुलजिम) सहित फरार होने की सूचना मिली। जिसके बाद सभी उच्चाधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अब इस मामले में सभी तथ्यों की जानकारी लेकर इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।