नारायणा में पूसा इंस्टिट्यूट में कार्यरत एक अफसर के घर से 6 सितंबर को दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी बॉलिवुड फिल्मों में भी काम कर चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 149 ग्राम सोने की जूलरी और एक लाख रुपए बरामद किए हैं। साथ ही, वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए बाइक, स्कूटर, पिस्तौल और 5 मोबाइल जब्त कर लिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने में अधिकारी के घर काम कर रहा एक कारपेंटर शामिल था। मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। हालांकि, गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
बॉलिवुड मूवी में काम कर चुका है मैमून अहमद: वेस्ट दिल्ली के डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद रजी (19), कासिम अंसारी (22), बालकिशन (50), मैमून अहमद (22), तसलीम (22) और फरदीन सिद्दीकी उर्फ शम्मी (19) के रूप में हुई है। इनमें न्यू सीलमपुर निवासी मैमून अहमद बॉलिवुड मूवी में काम भी कर चुका है। वह पार्ट टाइम मॉडलिंग भी करता है। पैसों की तंगी होने के कारण वह इस गैंग में शामिल हो गया था।
फूड डिलिवरी करता है मुख्य आरोपी: पुलिस की मानें तो लूट की वारदात को अंजाम देने में मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद रजी है। वह फूड डिलिवरी का काम करता है।वहीं, न्यू सीलमपुर का रहने वाला बालकिशन जूलरी शॉप चलाता है। लूटी गई जूलरी उसने ही खरीदी थी। जाकिर नगर में रहने वाले फरदीन का अपना सैलून है। डीसीपी ने बताया कि मायापुरी सब-डिविजन की एसीपी तनु, एसएचओ मनोज और नारायणा थाने के एसएचओ हरि सिंह की टीम ने इन सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया।
ऐसे दिया गया लूट की घटना को अंजाम: डीसीपी ने बताया कि अधिकारी के घर में कारपेंटिंग और पुताई का काम चल रहा है। काम करने वालों ने ही घर की रेकी कर गैंग के साथ सारी जानकारियां साझा कीं। इसके बाद 6 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे मोहम्मद रजी और फरदीन घर में घुसे। उस वक्त उन्होंने अपने चेहरे नहीं ढंके थे। घर में अधिकारी की पत्नी, उनकी बहू और मेड के अलावा कारपेंटर काम कर रहे थे। रजी और फरदीन ने किचन में अधिकारी की पत्नी से पानी मांगा। उन्हें लगा कि दोनों कारपेंटर ही हैं। ऐसे में दोनों ने महिला पर पिस्तौल तान दी और कहा कि अगर शोर मचाया तो तुम सबको जान से मार देंगे।

