रेप के बाद कॉमेडियन की हत्या कर मोबाइल फोन पर यह शख्स पोर्न फिल्में देखने लगा। इस मामले में अब जब उसे 35 साल जेल की सजा हुई है तो आरोपी अदालत से दया चाहता है। सबसे आपको हम आपको बताते हैं कि 22 साल की इस कॉमेडियन की हत्या कितनी बेरमही से की गई थी…?
19 साल का यह युवक इस स्टैंडअप कॉमेडियन का पीछा कर रहा था। अचानक उसने महिला पर पीछे से हमला किया और उनके चेहरे को नाखूनों से नोंच डाला। महिला जब अचानक हुए इस हमले से घबराकर जमीन पर गिर गईं तो उसने उनका रेप किया और फिर श्वासनली दबाकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद 19 साल के इस बदमाश ने अपने मोबाइल फोन पर पोर्न वीडियो देखा। उसने बाजार से समोसा और कॉफी भी खऱीदा। इसके बाद वो दोबारा लौट कर क्राइम सीन पर गया और उसने रेप से जुड़ी चीजें अपने मोबाइल पर खोजी और अपने शिकार से जुड़ी जानकारियां भी तलाशी।
इस भयानक हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी का सीसीटीवी फुटेज ब्रॉडकास्ट किया था जिसके बाद इस हत्यारे ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन Eurydice Dixon की निर्मम हत्या का आरोप Jaymes Todd पर लगा था।
याद दिला दें कि पिछले साल जून के महीने में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित एक पार्क के पास से गुजरते वक्त Dixon पर यह हमला किया गया था। Dixon की हत्या ने यहां सभी लोगों को हैरान कर दिया था।
जानी-मानी हास्य कलाकार के साथ रेप और हत्या के मामले में जब Jaymes Todd को पकड़ा गया तब उसने Dixon पर हमले की बात से नकार दिया और कहा कि उनके चेहरे को उसकी बिल्ली ने नोंचा था। हालांकि कुछ देर बाद उसने अपना जुर्म कबूला लेकिन उसने कई तरह की अलग-अलग बातें कही।
DNA जांच के बाद टॉड पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। सितंबर के महीने में अदालत ने उसे दोषी करार दिया और उसे 35 साल जेल की सजा सुनाई गई। जस्टिस Stephen Kaye ने टॉड से कहा कि ‘तुमने किसी राक्षस की तरह काम किया है…तुम जानते थे कि तुम क्या कर रहे हो…किसी का दम घोंटने से क्या होगा तुम्हें मालूम था।’
हिरासत के दौरान यह भी पता चला कि टॉड ‘sexual sadism disorder’ से ग्रसित है। पिछले ही सप्ताह टॉड के वकील टीम मार्श ने अदालत को बताया कि टॉड ने अदालत में अपनी याचिका लगाई है। उसने अपनी याचिका में कहा है कि ‘उसने कॉमेडियन की रेप और हत्या से पहले कोई अपराध नहीं किया है। उसने कहा है कि इस मामले में उसे दी गई सजा काफी ज्यादा है।’
https://www.youtube.com/watch?v=TS8PtlSXt50&t=1s
उसके वकील ने अदालत को बताया है कि टॉड अभी युवा है और उसके भविष्य को देखते हुए उसकी सजा को कम करना चाहिए। वकीलों की तरफ से कहा गया कि टॉड को परोल और बेल की इजाजत भी नहीं मिली है जो काफी कठोर है। (और…CRIME NEWS)

