देश में अजब-गजब कारनामें करने वाले कई लोग हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां हवालात में बंद एक आरोपी ने न ताला तोड़ा, न सलाखें मोड़ी फिर भी जेल से फरार हो गया। हालांकि, समय रहते जब उसे पकड़ कर लाया गया तो पूछा गया कि वह कैसे भागा? ऐसे में उसने फरार होने के तरीके का लाइव डेमो करके दिखा दिया। यह देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सन्न रह गए।
दरअसल, मामला पुणे जिले के चाकन पुलिस स्टेशन का है, जहां एक आरोपी अचानक गायब हो गया। इस दौरान न लॉकअप का ताला तोड़ा गया था और न ही लोहें की सलाखों को कोई नुकसान पहुंचाया गया था। स्टेशन में तैनात सभी पुलिसकर्मी हैरान थे कि आखिर कोई आरोपी ऐसे-कैसे गायब हो सकता है। हालांकि, पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को दोबारा से पकड़ लिया।
पुलिस टीम जब फिर से इस आरोपी को पकड़कर पुलिस स्टेशन लाई तो सभी यह जानना चाहते थे कि आखिर उसने फरारी को अंजाम कैसे दिया। क्योंकि हवालात जस का तस था और लॉकअप से वह कैसे भाग खड़ा हुआ। पुलिस वालों के आदेश के बाद आरोपी ने बेझिझक होकर अपने भागने का लाइव डेमो दे डाला। आरोपी द्वारा दिए गए इस डेमो को देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए।
अब इस लाइव डेमो का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी पतला-दुबला होने का कैसे फायदा उठा रहा है। डेमो के दौरान दिखा कि वह आसानी से जेल की सलाखों के बीच से अपने शरीर को तोड़-मरोड़कर एक ओर से दूसरी ओर ले गया। चंद सेकेंडों में पूरी हुई इस प्रक्रिया को देखने के बाद हर कोई हैरान है। इसके अलावा आरोपी ने अपने इस कारनामें से पुलिसकर्मियों समेत पूरे पुलिस विभाग व जेल प्रशासन को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
आरोपी के हवालात से फरार होने की घटना पिपरी-चिंचबड़ के चाकन पुलिस स्टेशन का है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी चोरी के मामले में हवालात में बंद था। वहीं, इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस स्टेशन के हवालातों को और ज्यादा सुरक्षित करने का सवाल भी खड़ा हो गया है।
