दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश जा रहे एक युवक को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गुजरात के रहने वाले एक युवक ने बुजुर्ग का वेष धारण कर विदेश जाने की फिराक में था। सीआईएसएफ के अनुसार उसकी वेष भुशा ने अधिकारियों को उसके और ध्यान खिंचा। बता दें कि युवक का टिकट न्यू यॉर्क का था। सीआईएसएफ ने उसकी फर्जी पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया है। वहीं इस मामले में फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामलाः सीआईएसएफ ने अहमदाबाद के रहने वाले जयेश पटेल को फर्जीवाड़ा कर दूसरे पासपोर्ट पर विदेश जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार (08 सितंबर) को सीआईएसएफ को कुछ गड़बड़ नजर आने पर 81 वर्षिय अमरीक सिंह से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान सही से बात नहीं करने पर और आंखे चुराने पर सीआईएसएफ को शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई तो खुद को 81 वर्षिय अमरीक सिंह बता रहे युवक का पोल खुला। दरअसल, 32 वर्षीय जयेश पटेल 81 वर्षीय अमरीक सिंह बनकर न्यू यॉर्क जाने की फिराक में था।
National Hindi News, 10 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
Chandrayaan-2: चंद्रयान से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इमिग्रेशन अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैंः सीआईएसएफ के मुताबिक युवक व्हीलचेयर और नकली दाढ़ी, मूछ का सहारा लेकर विदेश भागने की कोशिश में था। अधिकारियों को उसके पास से 81 वर्षीय अमरीक सिंह नाम से एक फर्जी पासपोर्ट भी मिला है जिससे वह यात्रा करने जा रहा था। बता दें कि आगे की कार्रवाई के लिए युवक को इमिग्रेशन अधिकारियों को सौंप दिया गया है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि वह भेष बदलकर विदेश क्यों जा रहा था। अधिकारी अब उससे पूछताछ में लगे है।