हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़ी पार्टियों के टिकट के लिए उम्मीदवारों की एक लंबी लिस्ट है। सभी टिकट के लिए अपने-अपने स्तर से जोर लगा रहे है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुछ लोगों ने टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने लगे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब हांसी के एक बीजेपी नेता से सर्वे में सबसे ऊपर दिखाने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी चुनावी सर्वे की जिम्मेदारी: ऐसे मामले हरियाणा के अन्य जिलों में भी चल रहे है। राज्य के झज्जर और रोहतक जिले में भी ऐसी खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। यहां टिकट सेंटिग के लिए कांग्रेस के नेताओं को भी कॉल आए है। कॉल करने वाले ने खुद को राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें चुनावी सर्वे करने के जिम्मेदारी सौंपी हैं।
युवक ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी किया कॉल : नेताओं को कॉल करने वाले युवक ने दावा किया है कि उसने पहले बिहार और पंजाब के लिए भी चुनावी सर्वे कर चुका है। जिसके परिणाम स्वरुप बिहार में नीतिश कुमार और पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बन गई। हालाकि ऐसा नहीं है कि केवल नयें प्रत्याशीयों को ही कॉल किया गया हो। झज्जर और रोहतक में मौजूदा विधायकों के पास भी कॉल किया गया है। और उनसे दावा किया है कि उनके फोन नंबर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिला है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक रघुबीर सिंह कादयान के पास भी इस तरह का कॉल आया था।
सोनियां गांधी से मीटिंग कराने का किया दांवा: विधायकों के पास कॉल करने वाले युवक ने उनकी ई-मेल आईडी लेकर उनकी सोनिया गांधी के साथ मीटिंग फिक्स करने की बात कही गई थी। जब विधायकोंं ने इस बात पर आपस में चर्चा की तो यह बात खुल गई। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर अमृतसर निवासी गौरव नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। युवक के गिरफ्तार होते ही कई नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई की उनके पास भी कॉल आया था।