केंद्र सरकार के भुगतान अधिकारी का फर्जी पहचान पत्र बनाकर विभिन्न मंत्रालयों के बैंक खातों से फर्जी बिल दिखाकर धन निकालने की कोशिश का एक मामला सामने आया है। इस मामले में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।साइबर अपराध के डीसीपी अन्येश रॉय ने इस मामले में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असम के मोरेगांव का रहनेवाला नूर मोहम्मद को दिल्ली पुलिस पहले भी इस तरह के मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें उसने 3.8 करोड़ रुपए स्वास्थ्य मंत्रालय के खाते से निकाले थे।

जमानत पर हुआ था रिहाः जानकारी के मुताबिक नूर मोहम्मद कुछ सप्ताह पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था और दूसरा षडयंत्र रचने लगा। हालिया मामले में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से 25 जून (सोमवार) को इस मामले में शिकायत की थी। इससे पहले सोनभद्र खनिज विभाग के एक कर्मचारी के नाम से सोशल मीडिया साइट पर आईडी बनाकर एक शख्स के कुछ लोगों से पैसे ऐंठने का मामला सामने आया था। मामले का पता चलने पर कर्मचारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस द्वारा फर्जी पहचान पत्र बनाकर पैसे लेने के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
National Hindi News, 10 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

इससे पहले एक अन्य मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने मथुरा के फरह कस्बे में जनसेवा केंद्र संचालित करने वाले एक शख्स को फर्जी पहचान पत्र मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की पहचान रवि बंसल के रुप में की गई थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करके रेलवे टिकट बुक किया करता था। इसके बाद पुलिस द्वारा राजकीय पुलिस की एक टीम द्वारा आरोपी के कोचिंग सेंटर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया गया था।

( एजेंसी इनपुट के साथ)