झालावाड़ जिले के रोज्ज्या गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की कम से कम पांच लोगों ने हत्या कर दी। वारदात को लेकर दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शुक्रवार (30 अगस्त) को यह जानकारी दी। भालता थाना के एसएचओ सत्यनारायण मालव ने कहा कि भंवरलाल गुर्जर को गुरुवार दोपहर बाद एक खेत में अपने मवेशियों को चराते हुए देखकर पांच लोगों ने उस पर लाठी, लोहे की छड़ और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंपा शवः उन्होंने कहा कि उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कालूलाल गुज्जर, बलवंत गुज्जर, पर्वत सिंह गुज्जर और दो महिलाओं नानीबाई गुज्जर और धापूबाई गुज्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

National Hindi News, 31 August 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पीट-पीटकर की हत्याः इससे पहले बिहार के कैमूर जिले में भी एक अधेड़ उम्र की महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई क्योंकि उसका मवेशी दूसरे व्यक्ति के खेतों में चला गया था। जानकारी के मुताबिक महिला अपने मवेशी को घास चराने ले जा रही थी। इस दौरान उसका मवेशी दूसरे व्यक्ति के खेतों में चला गया। इसे लेकर महिला का खेत वालों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि खेत वालों ने महिला और उसके पूरे परिवार को लाठी-डंडों से हमला किया कर उन्हें पीट-पीटकर मार डाला।