World Cup 2019 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खुद को शोएब अख्तर का फैन बताने वाली कोलकाता की छात्रा को रेप की धमकी मिल रही है। बता दें कि 16 जून को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हुआ था। उस दौरान कोलकाता में रहने वाली छात्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया। इसमें उसने खुद को युवराज सिंह के साथ शोएब अख्तर का भी फैन बताया था। बता दें कि पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही लोग उस पर कमेंट करने लगे। पीड़िता के मुताबिक, शोएब अख्तर का फैन बताने के चलते कुछ लोगों ने उसे अपमानजनक मीम्स भेजे। बाद में रेप की धमकी भी दी। छात्रा का आरोप है कि वह पुलिस के पास गई तो उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की गई।

यह है पूरा मामलाः सेकंड ईयर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के दौरान उसने एफबी पर एक पोस्ट की, जिसमें उसने खुद को युवराज सिंह और शोएब अख्तर का फैन बताया। साथ ही, लिखा कि वह उस टीम को सपोर्ट करेगी, जो मैच में अच्छा खेलेगी। आरोप है कि पोस्ट करने के बाद लोगों ने कमेंट्स करके उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। पहले उस पर क्रिकेट के लॉजिकल कमेंट्स करके निशाना साधा गया। इसके बाद निजी जिंदगी पर टिप्पणी की गईं। छात्रा ने यह भी बताया कि ट्रोलर्स ने अंत में सभी हदें पार करके उसे रेप करने की धमकी भी दे डाली।

National Hindi News, 20 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

ट्रोलर्स ने भेजे अपमानजनक मीम्सः छात्रा ने अपनी शिकायत में ट्रोलर्स पर अपमानजनक मीम्स भी भेजने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि लोगों ने उसे उसके नाम से भी टारगेट करने की कोशिश की। वह मामले की शिकायत करने के लिए थाने गई, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई। पीड़िता का कहना है कि पुलवामा हमले के वक्त भी उसे ट्रोल किया गया था।

Bihar News Today, 20 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप: छात्रा के मुताबिक, पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना था कि उसके कुछ कमेंट्स राष्ट्र विरोधी हैं। ऐसे में ट्रोल होना बनता है।