दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 9वीं का छात्र नई बनी सड़क से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि 2 स्थानीय युवकों ने उसे रोका और नई बनी सड़क पर चलने को लेकर डांटने लगे। इसके बाद उन्होंने छात्र की पिटाई कर दी। साथ ही, गोली भी मार दी। इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जामुन खाने जा रहा था छात्र: बताया जा रहा है कि 9वीं कक्षा का छात्र गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे जामुन खाने के लिए सिरसपुर गया था। बताया जा रहा है कि छतरी चौक पर नई सड़क का निर्माण हो रहा था। घर लौटते वक्त छात्र गलती से नई बनी सड़क पर चढ़ गया। ऐसे में पास ही खड़े 2 युवकों ने उसे बुलाया और डांटने लगे। साथ ही, युवकों ने उसे थप्पड़ भी मारे।

National Hindi News, 19 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पीछा करके फिर पकड़ा: छात्र ने मारपीट से बचने की कोशिश की और दोनों युवकों को चकमा देकर भागने लगा। ऐसे में दोनों युवकों ने कार से उसका पीछा शुरू कर दिया और उसे कृष्णा स्वीट्स के पास पकड़ लिया। वहां भी दोनों युवक छात्र के साथ मारपीट करने लगे।

Bihar News Today, 19 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विरोध जताया तो मार दी गोली: छात्र ने विरोध जताया तो एक युवक ने गाड़ी से पिस्टल निकाल ली और पीड़ित को धमकाने लगा। इसके बाद आरोपियों ने छात्र की गर्दन में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

लोगों ने आरोपियों को दबोचा: फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने आरोपियों को दबोच लिया और धुन डाला। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घायल को अस्पताल में एडमिट करा दिया।