उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें 4 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, जिनमें 3 सगे भाई बताया जा रहा है कि पीड़ितों ने सोमवार देर रात शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बाराबंकी के लेखपाल सदर बादल ने बताया कि मुझे रामनगर में जहरीली शराब से 17 लोगों की मौत की सूचना मिली। आज मंगलवार को 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई।

यह है मामला: रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम के मुताबिक, रानीगंज गांव और उसके आसपास के छोटे गांवों के कई लोगों ने सोमवार देर रात शराब पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। धीरे-धीरे एक-एक करके 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनमें से 3 सगे भाई हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। गौतम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

सीएम योगी ने दिए निर्देश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से हुई मौत पर अफसोस जाहिर किया है। मुख्यमंत्री ने मरने वाले लोगों के परिजन को दो—दो लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया है। उन्होंने डीएम और एसएसपी को फौरन मौके पर पहुंचकर सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही, इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

पुलिस अफसरों पर भी गिरी गाज: मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव को भी इस मामले की जल्द से जल्द जांच करने के लिए कहा है। साथ ही, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बता दें कि इस मामले में रामनगर थाने के इंस्पेक्टर व सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी अधीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल, एक्साइज के 5 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और पुलिस के 2 कांस्टेबल भी निलंबित कर दिया गया है।