बिहार के गोपालगंज जिले में बरौली थाना अंतर्गत एक गांव के पास सोमवार को मार्बल से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से छह बच्चों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। घटना से वहां हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिस समय घटना हुई, वहां पर बकरी चराने वाले बच्चों के अलावा कोई नहीं था। ट्रैक्टर ओवरलोड था।

टूटी सड़क और ओवरलोड की वजह से हुई घटना घटना के बारे में जानकारी देते हुए गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि हादसा नरेंद्र गांव के पास हुआ। उन्होंने बताया कि रास्ते के ऊबड़-खाबड़ होने तथा ओवरलोडिंग के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और सड़क किनारे बकरी चरा रहे बच्चे इसकी चपेट में आ गए। दर्दनाक घटना को देखकर लोग घबड़ा गए।

Hindi News Today, 18 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस ने सभी शव को निकाला उन्होंने बताया कि सभी छह शव निकाल लिए गए हैं और मलबे को हटा दिया गया है। इसके नीचे कोई अन्य बच्चा दबा हुआ नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना में मरने वाले छोटे-छोटे बच्चे बकरी चराने के लिए रोजाना वहां आया करते थे।

टूटी पटरियां हादसे की वजह बन रही हैं  गौरतलब है कि खराब सड़कों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई शहरों में सड़कों की हालत इतनी खराब है कि वहां पर बाइक चलाने में भी खतरा बना रहता है। दूसरी तरफ सड़कों के किनारे टूटी पटरियां हादसे की वजह बन जाती हैं। कई बार सड़कें तो ठीक कर दी जाती हैं, लेकिन पटरियों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इसकी वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। गोपालगंज जिले में सोमवार को हुआ हादसा ऐसा ही था।