दिल्ली के बवाना पुलिस थाने में 55 साल के एक शख्स ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस शख्स का बेटा हत्या के एक मामले में आरोपी है, जिसके चलते पुलिस पूछताछ के लिए उसे उठा लाई थी। पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया है। साथ ही, उन असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर गजेंद्र और कॉन्स्टेबल प्रवीण के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है, जिन्हें बलराज पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यह है मामला: मृतक का नाम बलराज सिंह था। वह खेती-बाड़ी करते थे। उनके दूसरे बेटे सुनील ने बताया कि मेरा भाई राहुल (22) हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है। इसके चलते पुलिस रविवार सुबह (26 मई) मेरे पापा व बहनोई को पकड़कर ले गई। वहीं, कुछ देर बाद मेरी मां को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। इसके बाद शाम करीब 7:30 बजे पुलिस ने खबर दी कि मेरे पिता ने आत्महत्या कर ली है। हमें शक है कि उनके साथ मारपीट की गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
शाम को स्विच्ड ऑफ था फोन: सुनील ने बताया कि मैंने शाम करीब 7:20 बजे पापा के मोबाइल पर कॉल की थी, लेकिन वह स्विच्ड ऑफ था। वहीं, पापा की मौत के बाद परिवार के किसी सदस्य को उनकी डेडबॉडी भी नहीं देखने दी गई।
पुलिस ने आरोपों को नकारा: पुलिस का कहना है कि रविवार शाम करीब 7:30 बजे हुई बलराज से उसके बेटे के ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद उन्हें थाने के एक कमरे में बैठने के लिए कहा गया। डीसीपी गौरव शर्मा ने कहा कि बलराज से पूछताछ उनके दामाद और अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में की गई थी।पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद बलराज पानी पीने के लिए तीसरी मंजिल की बालकनी में गया और वहां से कूद गया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
