Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली (Delhi) में 54 वर्षीय हिंदू महिला (Hindu Women) की हत्या (Murder) कर उसका शव (Dead Body) कब्रिस्तान (Graveyard) में दफनाने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार (11 जनवरी) को महिला के शव को कब्रिस्तान से बाहर निकलवाया। मृतक महिला का नाम मीना है पुलिस (Pollice) इस हत्या (Murder) के मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

Delhi Police ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

54 वर्षीय महिला के कत्ल का आरोप चार लोगों पर लगा है जिनकी पहचान रेहान, मोबिन,नवीन और सैयद अली बताई गई है। रेहान नाई का काम करता है, मोबिन ऑटो चलाता है नवीन दर्जी का काम करता है तो चौथा आरोपी सैयद अली कब्र का केयर टेकर है। दिल्ली पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इन चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मीना 2 जनवरी से ही लापता थी जिसके बाद मीना के परिजनों ने दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

मोबिन पर था मृतका के परिजनों को शक

2 जनवरी को मीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद ही पुलिस ने मीना की छानबीन शुरू कर दी थी। मीना के परिवार से जब पूछा गया कि उन्हें किसी पर शक है तो परिवार वालों ने मोबिन खान पर शक जाहिर किया। परिवार के लोगों ने बताया कि मोबिन खान ही मीना के साथ कुछ गलत कर सकता है। इसके बाद पुलिस ने परिवार के बयान के आधार पर अपनी जांच शुरू की।

मोबिन ने किया Murder का खुलासा

मीना के परिवार के शक के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले मोबिन को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान जैसे ही पुलिस ने कड़ाई बरती मोबिन टूट गया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

मोबिन के खुलासे के बाद पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों (रेहान, नवीन और सय्यद अली) को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस हत्या के पीछे पैसों के लेने देने को लेकर हुआ था विवाद।